Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Orry reveals getting paid 15 to 30 lakh to attend weddings These appearances are currently my primary source of income

Orry को अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शंस में शामिल होने के लिए मिले लाखों रुपये? पढ़िए क्या बोले ऑरी

Orry Source of Income: ऑरी ने बताया कि उन्हें शादी में शामिल होने के लिए कितने रुपये मिलते हैं। पढ़िए क्या बोले ऑरी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 March 2024 11:35 AM
share Share
Follow Us on

ऑरी उर्फ ओरहान अवत्रामणि को अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ स्पॉट किया जाता है। वह फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग, बर्थडे बैश और शादियों में नजर आते हैं। हाल ही में उन्हें जामनगर में हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फेस्टिवल्स में देखा गया था। वहीं अब ऑरी ने इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि उन्हें इन शादियों में जाने के लिए कितने रुपये मिलते हैं। पढ़िए क्या बोले ऑरी। 

इस तरह होती है ऑरी की कमाई

ऑरी ने फोर्ब्स इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, "अभी मेरा पूरा ध्यान खुशी फैलाने पर है। ये मुझे लोगों के साथ जुड़ने में, आगे बढ़ने में और कमाई करने में मदद करता है। लोग मुझे शादियों में बुलाते हैं और वे मुझे इसके लिए 15 से 30 लाख रुपये देते हैं। वे चाहते हैं कि मैं उनकी शादी में मेहमान की तरह नहीं बल्कि दूल्हा या दुल्हन के दोस्त की तरह शामिल होऊं।"

लोगों को गिफ्ट में देते हैं ऑरी स्पेशल सामान

शादियों और पार्टियों में शामिल होना ही ऑरी का एकमात्र काम नहीं है। वह खुद भी एक ब्रांड हैं। उनके नाम की टी-शर्ट, इमोजी, कीचेन, बैग टैग और स्टिकर आते हैं। वर्तमान में वह इन्हें केवल गिफ्त के तौर पर दे रहे हैं। ऑरी ने इसी इंटरव्यू के दौरान बताया कि क्रिसमस 2023 के दौरान, उन्होंने इनमें से कुछ सामान गिफ्ट के तौर पर दिए थे और फिर उनकी टीम के पास दिल्ली और हरियाणा से इसकी डिमांड आने लगी। हालांकि, अभी वह ये सामान बेच नहीं रहे हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें