Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Nora Fatehi Says She Developed Thicker Skin To Survive In Bollywood And Social Media

बॉलीवुड में रहने के लिए नोरा फतेही ने कर ली है मोटी चमड़ी, बोलीं- मैंने यहां लोगों को...

नोरा फतेही ना सिर्फ फिल्मों में काम करती हैं बल्कि वह डांस रिएलिटी शोज जज करती हैं। इसके अलावा खुद के गाने भी लेकर आती हैं। नोरा ने फाइनली बता दिया कि क्यों वह इतने सारे काम करती हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 March 2024 10:16 AM
share Share

नोरा फतेही आज बॉलीवुड की पॉपुलर सेलेब्स में से एक हैं। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए नोरा ने काफी मेहनत की है। अब नोरा फिल्म मडगांव एक्सप्रेस में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान नोरा ने बताया कि कैसे इंडस्ट्री में टाइपकास्ट होता है। हालांकि नोरा ने बताया कि वह इन सब चीजों का खुद पर फर्क नहीं पड़ने देती हैं। नोरा ने बताया कि कैसे उन्होंने इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर सर्वाइव करने के लिए मोटी चमड़ी बना ली है।

मुझे खुद दिखाना होगा टैलेंट

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए नोरा ने कहा, 'काम ढूंढने के लिए या टाइपकास्ट होने पर आप किसी और को ब्लेम नहीं कर सकते। लोगों के पास समय नहीं है आपतो डिस्कवर करने का या एक्सप्लोर करने का। लोग बहुत बीजी हैं अपनी अगली हिट फिल्म के लिए या बड़े स्टार्स के साथ काम करने के लिए। यही वजह है कि मैं किसी और को ब्लेम नहीं करती हूं। यह मेरा जॉब है लोगों को प्रूव करने का। मुझे लोगों को दिखाना है कि देखो मैं मल्टीटैलेंटेंड हूं।'

क्यों करती हैं कई चीजें

नोरा कई रिएलिटी शोज को जज कर चुकी हैं। वह म्यूजिक वीडियोज भी बना चुकी हैं और कुछ फिल्मों में एक्टिंग भी। इतनी सारी चीजें करने के बारे में पूछे जाने पर नोरा ने कहा, मैं खुद को आर्टिस्ट मानती हूं क्योंकि मैं बहुत सारी चीजें करती हूं। मैं डांस करती हूं, गाना गाती हूं, प्रोड्यूसर भी हैं और जज भी करती हूं। मैं यह उम्मीद नहीं करती कि एक दिन लोग उठें और कहें कि हां नोरा सब कर सकती है। इसके लिए मुझे सब चीजें करनी होंगी। इससे मैं डिप्रेशन से भी बचती हूं और नेगेटिविटी से भी। खासकर तब जम काम नहीं है। ऐसा फेज एक्टर्स की लाइफ में आता है। मैंने अपने दोस्तों को इन सबसे गुजरते देखा है।

कर ली है मोटी चमड़ी

नोरा ने आगे कहा, 'मैंने अपने कई एक्टर दोस्तों को टूटते देखा है या डिप्रेशन में जाते देखा है जब उनके पास बैक टू बैक प्रोजेक्ट्स नहीं आते हैं या एक प्रोजेक्ट खत्म होते ही उनके पास दूसरा प्रोजेक्ट नहीं है। मैं इंडस्ट्री को ऐसे खुद को तोड़ने नहीं देने वाली। मैंने इसलिए मोटी चमड़ी कर ली है ताकि सोशल मीडिया ना मुझे मारे। मैंने डिसाइड कर लिया है कि मैं एक्टिंग करूंगी क्योंकि मुझे सिनेमा पसंद है और इसी वजह से मैं यहां आई हूं। हालांकि इसके अलावा मैं बाकी चीजें भी करूंगी।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें