Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Neha Kakkar On Pregnancy Rumours And Divorce Rumours With RohanPreet Singh Says It Does Not Bother me

तलाक की खबरों के बीच पति रोहनप्रीत को लेकर नेहा कक्कड़ ने कहा- उन्हें जितना अटेंशन देना थे दे दिया अब...

नेहा कक्कड़ अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सु्र्खियों में रहती हैं। कई बार नेहा को जब पब्लिक प्लेस में स्पॉट किया जाता तो उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाह आने लग जाती। अब नेहा ने अपने से जुड़ी अफवाहों पर रिएक्शन दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Feb 2024 12:25 PM
share Share
Follow Us on

नेहा कक्कड़ लास्ट साल 2022 में इंडियन आइडल शो होस्ट करती नजर आई थीं। इसके बाद नेहा अपने कॉन्सर्ट करती रहीं, लेकिन वह टीवी शोज से दूर थीं। नेहा के लंबे ब्रेक के बीच कभी उनकी प्रेग्नेंसी की खबर आई तो कभी तलाक की। अब नेहा ने इन अफवाहों से लेकर ब्रेक तक के बारे में बात की। नेहा ने बताया कि क्यों वह इतने लंबे ब्रेक पर थीं और इन अफवाहों का उन पर क्या असर पड़ा।

तलाक-प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर

पिछले साल नेहा के तलाक की खबरें आई थीं और उसके बाद कुछ दिनों पहले ही खबरें आईं कि नेहा प्रेग्नेंट हैं। इस पर सिंगर ने कहा, 'मेरी जबसे शादी हुई है तबसे सिर्फ 2 अफवाहें आ रही हैं। एक मैं प्रेग्नेंट हूं और दूसरा कि मेरा तलाक हो रहा है। बहुत दुख होता है ऐसी बातें सुनकर। लोग गॉसिप के लिए कुछ भी बोलते हैं। लेकिन मैं कोशिश करती हूं इन सब पर ध्यान ना दूं क्योंकि मुझे पता है सच क्या है।'

ब्रेक पर क्या बोलीं

नेहा ने एंटरटेनमेंट टाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘यह ब्रेक मेरे लिए बहुत जरूरी था क्योंकि मैं मेंटली और फिजिकली काफी थक गई थी। मैं उनमें से हूं जो जब भी कोई शो करती है तो उसमें अपना 100 प्रतिशत लगा देती है। एक पॉइंट ऐसा आ गया था कि अब मेरे बस में कुछ नहीं था। मैंने इस इंडस्ट्री में कम उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था इसलिए अपने मेंटल और फिजिकल हेल्थ के लिए मुझे यह करना पड़ा, लेकिन अब मैं बैंग के साथ वापस आ गई हूं।’

काम पर फोकस

बता दें कि नेहा ने साल 2021 में रोहनप्रीत से शादी की थी तो उनसे जब पूछा गया कि क्या शादी के बाज उका फोकस काम से हटकर परिवार की तरफ चला गया है तो उन्होंने कहा, 'मेरा फोकस परिवार और पति की तरफ ज्यादा था कुछ समय से, लेकिन अब मैं वापस काम पर फोकस कर रही हूं। मेरे पति को जो समय और अटेनशन चाहिए था वो मिला और अब क्योंकि हमारी शादी को 3 साल हो गए हैं तो मैंने सोचा कि वापस काम पर फोकस करें।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें