Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Navya Naveli reveals what nani jaya talks to paps when camera is off talks about nana amitabh bachchan

पैप्स को डांटने के बाद कैमरा बंद होने पर क्या करती हैं जया बच्चन, नव्या नवेली ने खोली पोल

  • जया बच्चन दिल की बात करती हैं तो किसी का लिहाज नहीं करतीं। नव्या नवेली नंदा को अपनी नानी का यही अंदाज अच्छा लगता है। उन्होंने बताया कि नानी की अब पैप्स से भी दोस्ती हो गई है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 March 2024 01:40 PM
share Share
Follow Us on

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने फिल्म इंडस्ट्री जॉइन न करके मनोरंजन का एक अलग ही मीडियम चुना है। वह वॉट द हेल नव्या का दूसरा सीजन होस्ट कर रही हैं। इसके अलावा महिला सशक्तिकरण के कई प्रोजेक्ट्स से भी जुड़ी हैं। नव्या के वॉडकास्ट में उनकी मां श्वेता और नानी जया बच्चन भी होती हैं। नव्या ने किसका ब्रैंड बजेगा शो में बताया कि लोग उनकी नानी के बिंदासपन को हर कोई पसंद करता है।

लोगों को पसंद आता है जया का अंदाज

नव्या नवेली नंदा के वॉडकास्ट पर जया बच्चन को बिंदास दिल की बातें करते सुना जा सकता है। कई बार वह नव्या या श्वेता पर गुस्सा भी दिखाती हैं। नव्या बोलीं, नानी शो की स्टार हैं। फीडबैक उनके ही इर्द-गिर्द रहते हैं और लोग उन्हें प्यार करते हैं। लोगों को अच्छा लगता है कि बिना किसी झिझक वह अपने मन की बात बोलती हैं। वॉट द हेल नव्या की वह मेन स्टार हैं।

पैप्स से जया की दोस्ती

जया बच्चन की पैप्स से नोकझोंक पर नव्या बोलीं, पैप्स और नानी को अब मजा आने लगा है। जब कैमरा ऑफ होता है तो दोनों एक-दूसरे से बहुत अच्छे से पेश आते हैं और बातें भी करते हैं। अब उनमें दोस्ती हो गई है।

नाना की तारीफ

नव्या ने अपने नाना अमिताभ बच्चन की तारीफ भी की। बोलीं, मुझे नहीं लगता है कि वह अपनी जिंदगी में उत्कृष्टता के जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, कोई भी पहुंच पाएगा। मैंने उन्हें यंग लोगों से जुड़ी कई चीजें बताईं। जैसे सोशल मीडिया, म्यूजिक, टीवी शोज वगैरह।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें