Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Mirzapur 3 OTT Release Munna Bhaiya Aka Divyenndu Sharma Will Be Return In Pankaj Tripathi Mirzapur Season 3

Mirzapur 3: 'हमें कोई नहीं मार सकता', 'मुन्ना भैया' के आउट होने की खबरों के बीच सामने आई ये तस्वीर; खुश हो जाएंगे फैंस

  • Mirzapur 3: 'मिर्जापुर 3' को लेकर इस वक्त काफी बज बना हुआ है। इस सीरीज को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही है। हालांकि, अभी तक 'मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 7 April 2024 03:57 PM
share Share
Follow Us on

Mirzapur 3 Update: प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके बाद इसे दूसरे पार्ट ने भी जमकर धमाल मचाया। पहले और दूसरे पार्ट के बाद अब मेकर्स जल्द ही 'मिर्जापुर' का तीसरा पार्ट यानी 'मिर्जापुर 3' लेकर आने वाले हैं। 'मिर्जापुर 3' को लेकर इस वक्त काफी बज बना हुआ है। इस सीरीज को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही है। हालांकि, अभी तक 'मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। तीसरे सीजन में मुन्ना भैया के ना होने की खबर ने सभी को बेहद निराश किया। वहीं, बीते महीने 19 मार्च को प्राइम वीडियो के इवेंट के दौरान 'मिर्जापुर 3' के अनाउंमेंट के समय सभी कास्ट नजर आए थे, सिवाए मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा के। ऐसे में अब फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनने के बाद वो खुशी से झूम उठेंगे। आइए जानते हैं क्या?

मुन्ना भैया के शो से आउट होने की खबरों के बीच सामने आई ये तस्वीर!

'मिर्जापुर' के पहले और दूसरे पार्ट में मुन्ना भैया के किरदार ने सभी का खूब ध्यान खींचा। मुन्ना भैया के रोल को एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने निभाया है। दूसरे पार्ट में दिव्येंदु शर्मा यानी मुन्ना भैया की मौत हो जाती है। ऐसे में सभी को लगा कि वो अब तीसरे पार्ट में नजर नहीं आएंगे। लेकिन इसी बीच प्राइम वीडियो ने वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' को लेकर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट का लेवल काफी हाई हो गया है। इस पोस्ट में मुन्ना भैया की वापसी को लेकर जानकारी दी गई है।

मुन्ना भैया कर रहे हैं 'मिर्जापुर 3' में वापसी?

प्राइम वीडियो ने वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' को लेकर पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा की तस्वीर बनीं है। वो इस तस्वीर में अपने उसी भौकाली अंदाज में नजर आ रहे हैं। मुन्ना भैया की इस तस्वीर के साथ उनका एक डायलॉग लिखा है। इसमें लिखा है, 'हिंदी फिलम के हीरो हैं हम। हमें कोई नहीं मार सकता'। इस पोस्ट के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं और उन्हें लग रहा है कि 'मिर्जापुर 3' में मुन्ना भैया लौटेंगे। हालांकि, मेकर्स की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो शो में इस बार भी मुन्ना भैया का भौकाली अंदाज इसे और भी खास बना देगा।

'मिर्जापुर' वेब सीरीज की स्टार कास्ट

बता दें कि प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, विक्रांत मैसी, रसिका दुग्गल, कुलभूषण खरबंदा, श्रिया पिलगांवकर, विजय वर्मा जैसे शानदार कलाकार ने अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है। वहीं, अब सभी को 'मिर्जापुर 3' का बेसब्री से इंतजार है।

 

ये भी पढ़ें:Murder Mubarak: कॉमेडी और थ्रिलर का परफेक्ट मैच, देखें मर्डर मुबारक का ट्रेलर
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें