मेला में ट्विंकल को लीड और ऐश्वर्या को कैमियो रोल देने के लिए डायरेक्टर को सुनने पड़े थे लोगों के ताने
- फिल्म मेला के 25 साल पूरे होने पर डायरेक्टर धर्मेंद्र दर्शन ने बताया कि उन्हें औरतें ताने मारती थीं कि मेला में उन्होंने ट्विंकल खन्ना को लीड रोल दे दिया और ऐश्वर्या को कैमियो। डायरेक्टर ने बताई अपनी पहली पसंद।
आमिर खान, ट्विंकल खन्ना और फैजल खान स्टारर फिल्म मेला को हाल में 25 साल पूरे हुए हैं। इस खास मौके पर फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़े कुछ अनजान किस्सों के बारे में बात की। डायरेक्टर धर्मेश दर्शन, राजा हिन्दुस्तानी, धड़कन, बेवफा, हां मैंने भी प्यार किया है जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन फिल्म मेला को सफल नहीं बना पाए। डायरेक्टर ने अपने इंटरव्यू में बताया कि ट्विंकल को लीड और ऐश्वर्या को कैमियो देने के लिए उन्हें ताने सुनने पड़े थे।
धर्मेश दर्शन ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बताया कि मेला के लिए उनकी पहली पसंद ऐश्वर्या राय थीं जैसे वो राजा हिन्दुस्तानी में उन्हें ही कास्ट करना चाहते थे। लेकिन मिस वर्ल्ड कम्पटीशन के लिए एक्ट्रेस ने फिल्म साइन नहीं की। डायरेक्टर ने आगे कहा, ‘इसी वजह से उन्होंने मेला में मेरे लिए कैमियो करने के लिए मना नहीं किया, भले ही वह आमिर खान के बजाय फैसल खान के साथ जोड़ी में थीं। उनके लेवल की हीरोइन, जिन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान के साथ काम किया किया हो, वो खुद कुछ घंटों की दूरी तय कर कैमियो के लिए सीन शूट करने आती थीं।’
धर्मेश दर्शन ने बताया कि कई फैंस ने इंटरनेट पर इस बात का जिक्र किया है कि ऐश्वर्या राय बच्चन को फिल्म में ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिलना चाहिए था। इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे कई महिलाओं ने कहा है, 'क्या सर, आपने ऐश्वर्या को कैमियो दिया और ट्विंकल खन्ना को इतना बड़ा रोल दे दिया!' उन्हें ये ताने की तरह लगता था।
बता दें, मेला साल 2000 की बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी। ऑडियंस ने ट्विंकल खन्ना की एक्टिंग पर सवाल उठाए थे। वहीं कुछ ऐश्वर्या को लीड रोल में देखना चाहते थे। इसी फिल्म से आमिर खान अपने भाई फैज़ल को फिल्मों में लाए थे। लेकिन वो एक्टिंग में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए।