Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Manoj Bajpayee Talked About Last Conversation with Sushant Singh Rajput and Irrfan Khan

मनोज बाजपेयी ने बताया क्यों परेशान थे सुशांत, बोले- मौत से 10 दिन पहले उसने मुझसे बात की थी और कहा था…

  • मनोज बाजपेयी ने बताया कि आज भी उन्हें विश्वास नहीं होता है कि इरफान खान और सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 May 2024 03:13 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दो दिवंगत कलाकारों पर बात की।मनोज ने कहा कि उन्हें अभी तक विश्वास नहीं होता है कि सुशांत सिंह राजपूत और इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं हैं। इतना ही नहीं, मनोज ने ये भी बताया कि सुशांत ने निधन से 10 दिन पहले उनसे क्या कहा था। पढ़िए।

सुशांत बहुत परेशान था- मनोज

मनोज बाजपेयी ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘सुशांत ब्लाइंड आर्टिकल्स (जिन आर्टिकल्स के पीछे कोई सच्चाई नहीं रहती है) की वजह से बहुत परेशान हो जाता था। अच्छा आदमी था, बहुत ही अच्छा आदमी और अच्छा आदमी ही ब्लाइंड आर्टिकल्स से परेशान होता है। वो बहुत बार आकर मुझसे पूछता था कि सर मैं क्या करूं? मैं उसको कहता था कि इतना मत सोचा कर क्योंकि मैं खुद भुगत चुका हूं।’

आखिरी बार किस बारे में हुई थी बातचीत?

मनोज बाजपेयी ने आगे कहा, ‘मेरा ब्लाइंड आर्टिकल्स से निपटने का तरीका अलग है। जो लोग ये ब्लाइंड आर्टिकल छपवाते हैं मैं उनके दोस्त को बोलता था कि उसको बोलो मनोज आकर बहुत मारेगा। सुशांत बहुत हंसता था। कहता था सर ये आप ही कर सकते हो। मैं नहीं कर सकता। मैं कैसे करूंगा। मैं जो मटन बनाकर खिलाता था सेट पर उसका वो दिवाना था। उसने कहा था कि सर आपके घर आकर मटन खाना है तो मैंने कहा था कि जब बनाऊंगा तब तूझे बुलाऊंगा। ये हमारी आखिरी बातचीत थी। इसके 10 दिन बात उनका निधन हो गया। मैं हैरान था। परेशान हो गया था। मुझे आज तक दो लोगों के जाने का विश्वास नहीं कर पाया हूं। पहले सुशांत और दूसरे इरफान। दोनों बहुत जल्दी चले गए। अभी उनका दौरा आने ही वाला था।’

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें