Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Manisha Koirala Had Reservations About Love Making Scenes Lust Stories Told Director Had Bad Experiences In Past

इंटीमेसी के बुरे अनुभव के बाद मनीषा कोइराला को लस्ट स्टोरीज में लव मेकिंग सीन पर थी आपत्ति, कहा था- शायद कोई...

मनीषा कोइराला लस्ट स्टोरीज में नजर आई थीं। इस सीरीज में कुछ इंटीमेट सीन थे, लेकिन मनीषा ने डायरेक्टर को पहले ही अपने कुछ रिजर्वेशन बता दिए थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 May 2024 09:09 AM
share Share
Follow Us on

मनीषा कोइराला इन दिनों वेब सीरीज हीरामंडी की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं। इस सीरीज में मनीषा के काम की बहुत तारीफ हो रही है। बता दें कि इससे पहले मनीषा, लस्ट स्टोरीज में नजर आई थीं। हालांकि लस्ट स्टोरीज में कुछ इंटीमेट सीन थे, लेकिन मनीषा ने पहले ही डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी को अपनी कुछ कंडीशन बता दी थी क्योंकि वह अपनी पुरानी गलतियां दोबारा दोरहाना नहीं चाहती थीं।

मसाला की रिपोर्ट के मुताबिक मनीषा ने कहा, 'मैं दिबाकर के ओपन माइंड रिस्पॉन्स एटीट्यूड से काफी खुश हुई थी। वह सबकी बातें सुनते हैं, ना सिर्फ एक्टर्स बल्कि क्रू का भी। उन्होंने मुझे स्काइप पर फिल्म नरेट की थी क्योंकि मैं नेपाल में थी।'

मेकिंग सीन को लेकर रिजर्वेशन

इसके बाद मनीषा ने कहा, 'मेरी कुछ रिजर्वेशन थीं लव मेकिंग सीन को लेकर। मैंने दिबाकर को कहा कि पास्ट में मेरे ऑन स्क्रीन इंटीमेसी को लेकर कुछ गलत एक्सपीरियंस थे। मुझे लगा कि वह शायद मेरी दिक्कत समझ नहीं पाएंगे।'

बता दें कि इससे पहले द हिंदु से हात करते हुए मनीषा ने कहा था, 'मुझे लगा था कि मैं शायद फिट नहीं हो पाऊंगी। मैंने दिबाकर को कहा कि आपको शायद कोई बोल्ड इंसान चाहिए होगा इसके लिए। मैंने उनकी बॉम्बे टॉकीज देखी है और वो अच्छी भी लगी थी। मुझे पता था वह कुछ सेंसिबल करेंगे। हर कदम पर वह काफी ध्यान दे रहे थे। वह बहुत ही सेंसिटिव और रिस्पेक्टफुल थे।'

हीरामंडी

मनीषा की सीरीज हीरामंडी की बात करें तो इसमें एक्ट्रेस ने मल्लिकाजान का किरदार निभाया है। सीरीज में मनीषा का शेखर सुमन के साथ ओरल सेक्स सीन है जो काफी सुर्खियों में है। शेखर का कहना है कि यह सीन पहले स्क्रिप्ट में नहीं था, लेकिन बाद में भंसाली ने इसे लास्ट मोमेंट पर जोड़ा।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें