Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Maidaan Producer Boney Kapoor says father was thrown out of jobs they stayed at Raj Kapoor servant quarters

राज कपूर के सर्वेंट क्वार्टर में रहते थे जाह्नवी कपूर के दादा, बोनी कपूर बोले- मैंने और अनिल ने फैसला किया कि…

Boney Kapoor Struggles: बोनी कपूर ने इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल पर बात की है। पढ़िए क्या बोले ‘मैदान’ के प्रोड्यूसर।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 15 April 2024 10:45 PM
share Share
Follow Us on

फिल्म निर्माता बोनी कपूर सुर्खियों में हैं। दरअसल, उनके प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म ‘मैदान’ सिनेमाघरों में लोगों का मनोरंजन कर रही है। इतना ही नहीं, फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ जनता से भी अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। लेकिन, अभी हम ‘मैदान’ के बारे में नहीं, बोनी कपूर के बारे में बता करते वाले हैं। दरअसल, बोनी कपूर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों को यादकर खूब सारी बातें की हैं। 

इस तरह मुंबई पहुंचे जान्हवी कपूर के दादाजी

बोनी कपूर ने गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, "मेरे पिता सुरिंदर कपूर को पृथ्वीराज कपूर बॉम्बे लेकर आए थे। मेरे दादाजी ने मेरे पिता को पृथ्वीराज जी को सौंप दिया था क्योंकि मेरे पिता को बहुत सारी नौकरियों से निकाल दिया गया था। इसलिए मेरे दादाजी ने पृथ्वीराज जी से मदद मांगी और मेरे पिताजी को मुंबई भेज दिया। इस तरह मेरे पिताजी मुंबई आए। जब मेरे पिता और माता की शादी हुई जब उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी तो वे राज कपूर के आउटहाउस में रहते थे, जहां आमतौर पर नौकर और ड्राइवर रहते थे।"

अनिल कपूर और बोनी कपूर का निर्णय

बोनी कपूर ने आगे कहा, “जब मेरी दादी का निधन हुआ तब मैंने और अनिल ने फैसला किया कि वह एक्टिंग करेंगे और मैं प्रोडक्शन संभालूंगा। घर पर भी किसी को तो शो चलाना था। मेरे पिता को दिल की बीमारी थी इसलिए हम उन्हें तनाव नहीं देना चाहते थे।”

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें