Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Mahesh Bhatt On Ranbir Kapoor Facing Criticism For Animal Movie Says Some People Celebrate Your Falling

एनिमल फिल्म को लेकर रणबीर कपूर को मिल रही आलोचनाओं पर बोले ससुर महेश भट्ट- कई लोग आपको गिरते हुए देखकर...

महेश भट्ट अपने दामाद रणबीर कपूर को हमेशा सपोर्ट करते हैं। अब उन्होंने रणबीर को फिल्म एनिमल को मिले कुछ नेगेटिव रिस्पॉन्स पर अपना रिएक्शन दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 11:23 AM
share Share
Follow Us on

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल साल 2023 में रिलीज हुई थी। फिल्म भले ही पिछले साल रिलीज हुई थी, लेकिन इसको लेकर आज भी चर्चा होती रहती है। जब फिल्म रिलीज हुई थी तब फिल्म के कुछ सीन और डायलॉग्स को लेकर काफी विवाद हुए थे। कुछ ने जहां फिल्म की तारीफ की वहीं कुछ फिल्म के खिलाफ थे। रणबीर के किरदार पर काफी सवाल उठे थे जिस पर अब एक्टर के ससुर जी यानी महेश भट्ट का रिएक्शन आया है।

क्या बोले महेश

महेश का कहना है कि इंडस्ट्री में आपको पॉजिटिव और नेगेटिव रिस्पॉन्स दोनों मिलता है। इस इंडस्ट्री में जब भी कोई आता है तो उसे दोनों चीजों के लिए तैयार रहना चाहिए। महेश ने कहा, यह सब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा है। यह एक ब्लड स्पोर्ट है। यहां कुछ लोग आपको सेलिब्रेट करेंगे और कुछ आपके गिरने को सेलिब्रेट करेंगे। तो ये सब हिस्सा है इंडस्ट्री का।

महेश का कहना है कि रणबीर ने इस रास्ते को खुद चुना है। कई लोग आपको जज करते हैं। ये दुनिया क्रिएटर्स से भरी है।

अरशद ने की फिल्म की तारीफ

बता दें कि हाल ही में अरशद ने भी एनिमल फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया था। उन्होंने रणबीर और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की तारीफ की थी। उन्होंने फिल्म को मास्टरपीस बताया है।

रामायण में आएंगे नजर

रणबीर के बारे में बता दें कि वह अब नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में नजर आने वाले हैं जिसके लिए वह काफी मेहनत भी कर रहे हैं। वह इसके लिए काफी जबरदस्त फिजिकल ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि सीता का किरदार साई पल्लवी निभाने वाली हैं। यश, रावण का और सनी देओल हनूमान का। खैर अभी डायरेक्टर्स या फिल्म की टीम की तरफ से फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट आना बाकी है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें