Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Legendary Actress Smriti Biswas Narang Dies at the Age of 100

एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास का 100 साल की उम्र में हुआ निधन, आखिरी समय में हो गई थी ऐसी हालत

  • Smriti Biswas Death: दिग्गज अभिनेत्री स्मृति बिस्वास का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 4 July 2024 01:46 PM
share Share
Follow Us on

दिग्गज अभिनेत्री स्मृति बिस्वास अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 100 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने की है। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की तस्वीर पोस्ट कर बताया कि बुधवार के दिन उन्होंने अपने नासिक स्थित घर पर अंतिम सांस ली और गुरुवार के दिन ईसाई रीति-रिवाजों के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने दी श्रद्धांजलि

फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने X पर दिग्गज एक्ट्रेस के निधन का दुखद समाचार देते हुए लिखा, ‘फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन को दिग्गज अभिनेत्री स्मृति बिस्वास के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। स्मृति बिस्वास, जिन्होंने इस साल फरवरी में अपना 100वां जन्मदिन मनाया था, वह 1940 से लेकर 1950 तक सबसे जीवंत और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं।’

आखिरी समय में हो गई थी ऐसी हालत

स्मृति बिस्वास

10 साल की उम्र में शुरू की थी एक्टिंग

स्मृति बिस्वास जब 10 साल की थीं तब उन्होंने बंगाली फिल्म ‘संध्या’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने इसके बाद हिंदी और मराठी फिल्मों में भी काम किया। पहले उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपनी पहचान बनाई और फिर कई दिग्गज एक्टर्स के साथ काम किया। उन्होंने किशोर कुमार के साथ एआर कारदार की 'भागम भाग', देवानंद के साथ एएन बनर्जी की 'हमसफर', गुरु दत्त की 'सैलाब', राज कपूर की 'जागते रहो', मीना कुमारी के साथ बीआर चोपड़ा की 'चांदनी चौक' जैसी फिल्में की और फिर 1960 में शादी करने के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें