Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Lara Dutta On Playing Kaikeyi In Ranbir Kapoor Starrer Ramayana Says Who Would Not Want To Act

रामायण में क्या कैकेयी का किरदार निभा रही हैं लारा दत्ता? बोलीं-शूर्पणखा या मंदोदरी बनने को बोलते तब भी मना नहीं करती

लारा दत्ता की कुछ दिनों पहले रामायण फिल्म के सेट से फोटोज वायरल हुई थीं जिसमें वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आई थीं। इसके बाद कहा जा रहा था कि वह फिल्म में कैकेयी बनी हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 May 2024 06:25 AM
share Share
Follow Us on

लारा दत्ता की कुछ दिनों पहले फिल्म रामायण के सेट से फोटोज वायरल हुई थीं। लारा की फोटोज वायरल होते हुए बताया गया कि वह फिल्म में कैकेयी का किरदार निभा रही हैं। हालांकि फिल्ममेकर नितेश तिवारी की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया, लेकिन एक्ट्रेस ने इस पर अपनी बात रखी है। हालांकि लारा ने जो जवाब दिया उससे भी बात क्लीयर नहीं हो पाई है।

कैकेयी किरदार पर बोलीं

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए लारा ने कहा, 'मैं भी बहुत सुन रही हूं। मैं लेकिन अफवाहों को वहीं छोड़ रही हूं। मुझे भी अच्छा लग रहा है उन बातों को सुनना और पढ़ना। कौन रामायण फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहता। रामायण में कई किरदार हैं और मैं तो कोई भी ऑफर करने को तैयार हो जाती फिर चाहे शूर्पणखा हो या मंदोदरी।'

नितेश ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है जिसमें रणबीर कपूर, भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। सई पल्लवी, सीता का। वहीं ऐसी भी खबरें हैं कि सनी देओल, हनुमान का और यश, रावण का। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म अगले साल यानी 2025 की दिवाली पर रिलीज होगी।

नो एंट्री में मिला था बिपाशा का किरदार

लारा ने इस दौरान यह भी बताया कि कैसे कॉमेडी फिल्मों को चुनने के बाद उनकी इंडस्ट्री को लेकर सोच बदल गई। उन्होंने यह भी बताया कि अनीस बज्मी की फिल्म नो एंट्री में उन्हें 2 किरदार ऑफर हुए थे।

उस मोमेंट के बारे में बात करते हुए लारा ने बताया जिससे उनकी लाइफ बदल गई। उन्होंने कहा, वो वक्त तब आया जब मैंने नो एंट्री की। इसने मुझे मौका दिया कॉमिक जोन में पहला कदम रखने का और एहसास हुआ कि मैं इसमें अच्छी हूं। मुझे 2 किरदार ऑफर हुए थे, एक जो बिपाशा का था और एक जो मैंने किया। मैंने एक पंजाबी बीवी का किरदार निभाया क्योंकि उसमें मैंने वो किया जो मैं नहीं थी। इससे मेरी इमेज बदल गई बतौर एक्ट्रेस।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें