Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Lahore 1947 Ali Fazal To Join Sunny Deol Starrer Movie Along With Preity Zinta

Lahore 1947: सनी देओल के साथ भौकाल मचाने आएंगे मिर्जापुर के गुड्डू, फिल्म में हुई एंट्री

आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही लाहौर 1947 के लिए एक से बढ़कर एक एक्टर को चुना जा रहा है। सनी देओल, प्रीति जिंटा और अभिमन्यु सिंह के बाद अब फिल्म में अली फजल की एंट्री की खबर आ रही है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Feb 2024 07:03 AM
share Share
Follow Us on

गदर 2 के बाद अब फैंस सनी देओल को लाहौर 1947 में देखने के लिए बेताब हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इसे आमिर खान के प्रोडक्शन तले बनाया जा रहा है तो भले ही कैमरे के सामने नहीं लेकिन कैमरे के पीछे रहकर भी आमिर, सनी के साथ काम कर रहे हैं। अब तक फिल्म में सनी के अलावा प्रीति जिंटा और अभिमन्यु सिंह के स्टार कास्ट होने की जानकारी थी। अब एक और नाम इस लिस्ट में जुड़ने की खबर आ रही है।

अली फजल भी जुड़े

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अली फजल भी फिल्म का हिस्सा होंगे। वह फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे। अली के बारे में तो सब जानते ही हैं कि वह कितने टैलेंटेड हैं। उन्होंने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपना नाम कमाया है। अली ने अपने करियर में कई किरदार निभाए, लेकिन मिर्जापुर सीजन 1 और 2 से उनका गुड्डू भैया और फुकरे 3 से जफर भाई के किरदार को काफी पसंद किया गया है। अब लाहौर 1947 से उनके जुड़ने की वजह से फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।

फिल्म लाहौर 1947 की बात करें तो राजकुमार संतोषी इसे डायरेक्ट कर रहे हैं और आमिर खान अपने प्रोडक्शन हाउस के तले इसे प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म में अभिमन्यु सिंह का नेगेटिव रोल होगा।

रहमान और जावेद का मिला साथ

कुछ दिनों पहले ही डायरेक्टर ने ए आर रहमान और जावेद अख्तर के फिल्म से जुड़ने की अनाउंसमेंट भी की थी। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा था, यह रीयूनियन है की टैलेंटेड लोगों का। मैंने आमिर के साथ फिल्म अंदाज अपना-अपना में काम किया था। इस बार वह बतौर प्रोड्यूसर साथ काम कर रहे। सनी के साथ मैंने घायल, दामिनी और घातक फिल्म की है। राजकुमार का कहना है कि यह बेस्ट ड्रीम टीम है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें