Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kunal Khemu Reaction On Women Who Like Alpha Male In Animal Says 3 Din Thappad Khaogi To Phir Police Ko Phone Karogi

एनिमल के अल्फा मेल पसंद करने वाली लड़कियों को कुणाल खेमु बोले- 3 दिन थप्पड़ खाओगी तो...

फिल्म एनिमल को लेकर कुणाल खेमु ने अपना रिएक्शन दिया है। इसके अलावा उन्होंने उन लोगों को भी जवाब दिया है जिन महिलाओं या पुरुष को फिल्म एनिमल का अल्फा मेल किरदार यानी जो रणबीर कपूर ने निभाया था वो पसंद आया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Feb 2024 06:36 AM
share Share
Follow Us on

फिल्म एनिमल भले ही पिछले साल रिलीज हुई थी, लेकिन अब तक फिल्म काफी चर्चा में है। कई सेलेब्स ने फिल्म को लेकर अपने रिएक्शन दिए हैं। किसी को फिल्म अच्छी लगी तो किसी ने इसका विरोध किया। अब कुणाल खेमु ने फिल्म को लेकर अपनी बात रखी है। कुणाल का कहना है कि अगर ऐसे अल्फा रिएलिटी में हुए तो उन्हें बहुत मार पड़ेगी और आखिर में वह जेल में ही जाएंगे।

रियल लाइफ में पड़ेंगे थप्पड़

दरअसल, राज शमानी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कुणाल से कहा कि कई लड़के-लड़कियों को रणबीर के किरदार जैसा अल्फा मेल पसंद है तो इस पर कुणाल बोल,, इसको सही गलत बोलकर फायदा नहीं है क्योंकि आप एक ह्यूमन टेन्डेंसी और ट्रेट की बात कर रहे हो। आप समझदार हो...आप कर लो ट्राय। आपको ऐसा बंदा चाहिए? जब 2-3 दिन आपको थप्पड़ पड़ेंगे, चौथे दिन आप बोलोगे कि मैं पुलिस को फोन कर दूंगी। उसको भी समझ आ जाएगा आपको भी समझ आ जाएगा।

जेल जाओगे या पिटोगे

कुणाल ने बताया कि संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म देखकर उन्हें भी लगा कि वह किसी को मारें क्योंकि यही सिनेमा होता है। वह बोले, 'मैंने जब एलिमल देखी मुझे भी लगा फोड़ दूं किसी को। वो आपको फील करवाता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आपको ऐसे अल्फा मेल की तरह बिहेव करना है। आप एल्फा बनकर देखो या तो आप जेल जाओगे या फिर पीटे जाओगे। अच्छी फिल्में देखकर मुन्ना भाई 2 देखकर गांधीगिरी भी सीख लो।'

कुणाल बोले, आप पैसा दे रहो हो कुछ फील करने के लिए। जब आप एक्शन फिल्म देखते हो आप उसे फील करते हो, सीटी मारते हो, लेकिन उसके जैसा करने की जरूरत नहीं। मैं एंटरटेनमेंट के लिए जा रहा हूं। इतना ही काम था फिल्म का, एंटरटेन करने का।

वैसे कुछ विरोध और नेगेटिव कमेंट्स के बाद भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल थे। इतना ही नहीं फिल्म को मिली सक्सेस की वजह से अब इसका दूसरा पार्ट आएगा और फैंस उसके लिए भी बहुत एक्साइटेड हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें