Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Krushna Abhishek Reveals Arti Singh was 8 months old when mother passed away due to cancer aunt adopted her

जन्म देते ही गुजर गई मां, मामा गोविंदा ने नहीं; इस रिश्तेदार ने आरती सिंह को पाल पोसकर किया बड़ा

Arti Singh Family: आरती सिंह 30 दिन की थीं जब उनकी मां का कैंसर की वजह से निधन हो गया था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 April 2024 05:46 PM
share Share
Follow Us on

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन और एक्ट्रेस आरती सिंह आज शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। जी हां, वह आज बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। उनकी शादी की पहली तस्वीर सामने आए उससे पहले हम आपको आरती के परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल आरती, बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की भांजी हैं और कृष्णा अभिषेक की सगी बहन हैं। जब आरती का जन्म हुआ था तब उनकी मां का निधन हो गया था।

मां के निधन के बाद इस रिश्तेदार ने की आरती की देख-रेख

आरती ने बिग बॉस 13 में खुद ये बात बताई थी। आरती ने शहनाज गिल को बताया था कि कैंसर की वजह से उनकी मां का निधन हो गया था। जब उनकी मां का निधन हुआ था तब कृष्णा अभिषेक डेढ़ साल के थे और वह 30 दिन की थीं। उनके पिता दो-दो बच्चों को नहीं पाल पा रहे थे। ऐसे में गीता सिंह ने उन्हें पाल पोसकर बड़ा किया।  

कौन है गीता सिंह?

आरती सिंह ने बताया था कि 'गीता सिंह, उनकी मां की कजिन भाभी और बेस्ट फ्रेंड हैं। जब उनकी मां अस्पताल के बिस्तर पर अपनी आखिरी सांसे गिन रही थीं तब गीता मां ने उनसे वादा किया कि वह मेरा ख्याल रखेंगी। मां का निधन हुआ तब उन्होंने मुझे गोद ले लिया और अपने साथ लखनऊ ले गईं। ऐसे में मुझे कभी पिता का प्यार या सपोर्ट नहीं मिला।' वहीं कृष्णा अभिषेक ने भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में बताया था कि आरती को पता ही नहीं था कि गीता आंटी उसकी असली मां नहीं है। जब वह 12-15 साल की हुईं तब उन्हें पता चला कि वह उनके असली भाई हैं और उनकी असली मां इस दुनिया में नहीं हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें