Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़kiran rao talks aamir khan ex wife reena dutta never left family after divorce talks about their friendship

आमिर खान से तलाक के बाद भी रीना ने नहीं छोड़ा था परिवार, किरण राव बोलीं- जब मैं शादी करके आई…

  • आमिर खान की दोनों एक्स-वाइफ के बीच बॉन्डिंग अक्सर सुर्खियों में रहती है। अब किरण राव ने बताया है कि रीना तलाक के बाद परिवार से कभी अलग नहीं हुईं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 March 2024 01:11 PM
share Share
Follow Us on

किरण राव का आमिर खान से तलाक हो चुका है। इसके बाद भी दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। ऐसी ही दोस्ती आमिर की उनकी पहली एक्स वाइफ रीना दत्ता से भी रही है। इंट्रेस्टिंग बात ये है कि किरण और रीना के बीच भी कोई मनमुटाव नहीं। फिल्म लापता लेडीज के प्रमोशन के सिलसिले में किरण मीडिया से बातचीत कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि जब उन्होंने आमिर से शादी की तब भी रीना घर छोड़कर नहीं गई थीं।

परिवार से रहेगा प्यार

किरण राव और आमिर खान अलग होने के बाद भी एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं। यह बात कई लोगों को हैरान भी करती है। जूम से बातचीत में किरण अपनी पर्सनल लाइफ पर भी बोलीं। उन्होंने बताया, मैं बहुत लकी रही हूं कि मैंने पूरे परिवार से ही शादी की थी। जिस परिवार को मैं प्यार करती हूं और उसे प्यार करना जारी रहेगा।

रीना बन गईं दोस्त

किरण ने बताया कि उन्हें अपनी सास से बेहद प्यार है। उन्होंने आमिर के परिवार की तारीफ भी की और बताया कि आमिर से साल 2002 में तलाक होने के बाद भी रीना ने कभी फैमिली को नहीं छोड़ा। आमिर और रीना का तलाक भी हो गया लेकिन सब कुछ वैसा रहा। परिवार रीना को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव था। किरण बताती हैं, वह परिवार का हिस्सा थीं और जब मेरी शादी हुई तो वह अच्छी दोस्त बन गईं क्योंकि रीना बहुत अच्छी इंसान हैं। मैं उन्हें बेहद प्यार करती हूं।

अलग होकर भी सब साथ

आमिर से अलग होने के बाद भी आजाद के साथ आमिर और उनके बच्चों जुनैद और आइरा का अच्छा बॉन्ड है। वे आसपास और एक क्लोज फैमिली की तरह साथ रहते हैं।

ये भी पढ़ें:आमिर खान और किरण राव ने रिश्ते को बचाने के लिए ली थी काउंसलिंग की मदद, बोलीं…
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें