Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kaun Banega Crorepati 16 Amitabh Bachchan on visiting girls college of Delhi University says humari puri pole khul jaegi

KBC 16: कंटेस्टेंट ने अमिताभ से पूछा ऐसा सवाल, एक्टर बोले- हमारी पूरी पोल खुल जाएगी

  • Kaun Banega Crorepati: कौन बनेगा करोड़पति 16 का नया प्रोमो में सामने आया है। प्रोमो में कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन से उनके कॉलेज के दिनों पर सवाल करती नजर आ रही हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 03:28 PM
share Share
Follow Us on

कौन बनेगा करोड़पति पिछले 16 सालों से दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस क्विज रियलिटी शो में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट से जिस तरह का रिश्ता बना लेते हैं, वो सभी को अच्छा लगता है। अब केबीसी 16 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि हॉटसीट पर बैठी कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन से उनके कॉलेज के दिनों के बारे में सवाल कर रही हैं। सवाल के जवाब में अमिताभ बच्चन एक मजेदार जवाब नजर आते हैं।

कंटेस्टेंट ने पूछा कौन सा सवाल?

बहुत से लोगों को ये बात पता होगी कि अमिताभ बच्चन दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएट हैं। कंटेस्टेंट इसी से जुड़ा सवाल अमिताभ से पूछती हैं। कंटेस्टेंट शो के होस्ट से कहती हैं, "मैं आपसे वही पूछने वाली थी। कॉलेज के दिनों में क्या बीच-बीच में आप साउथ कैम्पस भी आते थे क्या? एलएसआर, गार्गी, कमला नेहरू के आसपास?

 

अमिताभ बच्चन ने दिया ये मजेदार जवाब

सवाल सुनकर अमिताभ हैरान नजर आते हैं और जवाब में कहते हैं, "देखिए देवी जी क्या है अब हम शादीशुदा हो गए हैं और नाति-पोता भी हो गए हैं। अब वो जमाना जो था वो जवानी का जमाना था, है ना? उसके बारे में आपको क्या बताएं। अभी बताने से हमारी पूरी पोल खुल जाएगी। ये सार्वजनिक कार्यक्रम है। लोग थोड़ा सोचेंगे फिर, अच्छा ऐसा था वो। हमारा इम्प्रेशन खराब हो जाएगा।"

कौन बनेगा करोड़पति शो की बात करें तो इसका पहला सीजन साल 2000 में टेलीकास्ट हुआ था। शो में अमिताभ बच्चन होस्ट करते आए हैं। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 हर सोमवार से शुक्रवार तक रात नौ बजे सोनीटीवी पर टेलीकास्ट किया जाता है। वहीं, अमिताभ बच्चन के काम की बात करें तो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन नजर आए थे। इस फिल्म में अमिताभ की एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की थी।

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें