Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kangana Ranaut tweet from 2021 goes viral as she gears up to contest Lok Sabha elections from Mandi BJP

अगर मैं राजनीति में आई तो…, भाजपा से टिकट मिलने के बाद वायरल हो रहा है कंगना रनौत का पुराना ट्वीट

Kangana Ranaut: सोशल मीउिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। पढ़िए उस ट्वीट में एक्ट्रेस ने क्या लिखा था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 March 2024 11:00 AM
share Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने राजनीति में ग्रैंड एंट्री मारी है। उन्हें हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा का टिकट मिला है। भाजपा से टिकट मिलने के बाद सोशल मीडिया पर कंगना का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। तीन साल पुराने इस ट्वीट में कंगना अपने फैंस को बता रही हैं कि वह राजनीति में आने के बाद क्या करना चाहती हैं। आइए जानते हैं कंगना ने उस ट्वीट में क्या लिखा था।

कंगना का रिएक्शन

भाजपा से टिकट मिलने के बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मेरे प्यारे भारत और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हमेशा मेरा बिना शर्त समर्थन मिला है। आज, भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मेरे जन्मस्थान हिमाचल प्रदेश, मंडी (निर्वाचन क्षेत्र) से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है। लोकसभा चुनाव लड़ने पर मैं आलाकमान के फैसले का पालन करती हूं। मैं आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं और एक योग्य कार्यकर्ता और विश्वसनीय लोक सेवक बनने के लिए तत्पर हूं।"

वायरल हो रहा है पुराना ट्वीट

तीन साल पहले एक यूजर ने कंगना को टैग करते हुए लिखा था, 'मेरी बात को लिखकर रख लो। कंगना मंडी लोकसभा क्षेत्र से उप चुनाव की तैयारी करेगी।' इस ट्वीट का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, "2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मुझे ग्वालियर का विकल्प दिया गया था, हिमाचल प्रदेश की आबादी मुश्किल से 60/70 लाख है, न कोई गरीब है और न वहां कोई अपराध होता है। अगर मैं राजनीति में आई तो उस राज्य से चुनाव लडूंगी जहां समस्याएं हों। मैं उस क्षेत्र में भी काम कर सकती हूं और रानी बन सकती हूं।" हालांकि, एक साल बाद, एक्ट्रेस ने सार्वजनिक रूप से ये घोषणा की थी कि अगर भाजपा उन्हें टिकट देती है तो वह मंडी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें