पूनम पांडे को लेकर थम नहीं रहा सेलेब्स का गुस्सा, होने लगी बायकॉट की मांग
पूनम पांडे की पीआर एक्टिविटी को लेकर बॉलीवुड और टीवी की बड़ी हस्तियों ने नाराजगी जताई और इसे चीप पब्लिसिटी स्टंट बताया। मंदिरा बेदी ने उनके बायकॉट की मांग की।
पूनम पांडे लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। उन्होंने जिस तरह से पीआर एक्टिविटी की उसके बाद बॉलीवुड और टीवी की कई सेलिब्रिटीज ने नाराजगी जताई। कंगना रनौत, मंदिरा बेदी, विवेक अग्निहोत्री और संभावना सेठ सहित अन्य ने एक्ट्रेस को जमकर लताड़ा है। पूनम पांडे की टीम की ओर से शुक्रवार को एक पोस्ट किया कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से एक्ट्रेस का निधन हो गया जिसके बाद कई सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दे डाली। फिर शनिवार को पूनम सामने आईं और कहा कि वह जिंदा हैं।
देखें किसने क्या कहा
मंदिरा बेदी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट किया, 'यह मूर्ख महिला को अटेंशन नहीं देना चाहिए जिसे पहले ही अटेंशन मिल चुकी है। यह बहुत ज्यादा खराब, चीप पब्लिसिटी स्टंट है। वह मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में नहीं देखती है जो किसी चीज के 'कारण' ऐसा कर रही थी, बल्कि उसने खुद के लिए ऐसा किया। उसका बायकॉट किया जाना चाहिए।'
विवेक अग्निहोत्री ने एक्स पर पूनम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'असल में यह मार्केटिंग कैंपेन है। वीडियो के आखिर में और लोगो देखिए। कितना भयावह और पैथेटिक है।' कंगना ने इस पोस्ट पर रिएक्ट किया, 'सहमत हूं।'
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर पूनम की तस्वीर साझा की और लिखा, 'इससे ज्यादा खराब कुछ नहीं हो सकता... यह जागरूकता नहीं है। जब मैं पैदा हुई तो कैंसर के कारण मैंने अपनी मां को खो दिया। कैंसर के कारण मैंने अपने पिता को खो दिया... यह स्वीकार्य नहीं है। आप हर किसी की भावनाओं के साथ खेल रही हैं। शर्म की बात है और यह चौंकाने वाली बात है कि लोग इस स्तर तक गिर सकते हैं।'
कैंसर को मात दे चुकीं आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'इतना नीचे गिर सकते हैं। शॉकिंग है और इस पर यकीन नहीं आ रहा। हम क्या बन रहे हैं? ब्रेकिंग न्यूज कितनी जरूरी है? किस कीमत पर? इसलिए सस्ते पब्लिसिटी स्टंट से दूर रहें। सिर्फ इसलिए नाम नहीं लिखा क्योंकि वह किसी भी कीमत पर इतनी महत्व की हकदार नहीं है।'
संभावना सेठ ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा, 'हमें मालूम पड़ा है जो व्यक्ति कल मर चुका है वह व्यक्ति फिर से जिंदा हो चुका है। मैं जानना चाहती हूं यह किस किस्म की पीआर एक्टिविटी है। आपके पीआर ने यह समझाया नहीं कि यह नहीं करना चाहिए। पूरी मीडिया कल डिस्टर्ब थी। मैं सबकी तरफ से ये बात बोल रही हूं कि हमारे साथ क्या हुआ होगा। अवेयरनेस तो बाद में फैला हो लेकिन कितने लोगों के मेंटल हेल्थ के साथ आपने खेला है। '
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने कहा, 'एक एक्ट्रेस द्वारा सर्वाइकल कैंसर से मौत की फैलाई गई फर्जी खबर की निंदा करता हूं। उन्होंने चिकित्सा जगत, मरीजों और सरकार का अपमान किया है, जो इस खतरनाक बीमारी से लड़ रहे हैं। उन्होंने संवेदना व्यक्त करने वाले आम आदमी की भावनाओं का मजाक उड़ाया है। कानूनी रूप से उनके उनके और उनके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे इसे दोबारा ना दोहराया जा सके। लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है।'