Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kangana Ranaut Reacted On Animal Director Sandeep Reddy Vanga comment Said do not ever give me any role otherwise

संदीप रेड्डी ने जताई कंगना के साथ काम करने की इच्छा, एक्ट्रेस बोलीं- ‘मुझे कभी कोई रोल मत देना नहीं तो आपके…’

Kangana Ranaut Sandeep Reddy Vanga: संदीप रेड्डी वांगा ने कहा कि अगर उनके पास कंगना रनौत के लिए कोई रोल होगा तो वह उनके साथ जरूर काम करेंगे। इस पर कंगना ने रिएक्ट किया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Feb 2024 11:26 PM
share Share
Follow Us on

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने कंगना रनौत के काम पर कमेंट किया है। संदीप ने कंगना की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें कंगना का काम पसंद है और अगर उनके पास उनके लिए कोई रोल होगा तो वह उनके साथ जरूर काम करेंगे। कंगना ने संदीप के इसी बयान पर रिएक्ट किया है। इतना ही नहीं, कंगना ने संदीप से एक रिक्वेस्ट भी की है। पढ़िए क्या बोलीं कंगना।

संदीप ने कंगना के बारे में क्या कहा?

संदीप रेड्डी वांगा ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा, "अगर मुझे मौका मिलेगा, अगर मुझे लगेगा कि कंगना इस रोल में फिट बैठेंगी, तो मैं उनके पास जरूर जाऊंगा और उन्हें अपनी फिल्म की कहानी सुनाऊंगा। मैंने उनकी कई सारी फिल्में देखी हैं और मुझे क्वीन, तनु वेड्स मनु और कई अन्य फिल्मों में उनका काम पसंद आया है। इसलिए अगर वह 'एनिमल' के बारे में नेगेटिव कमेंट कर रही हैं तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मुझे गुस्सा भी नहीं आता है।"

कंगना ने की टिप्पणी

संदीप के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कंगना ने लिखा, “समीक्षा और निंदा एक नहीं होते, हर तरह की कला की समीक्षा और चर्चा होनी चाहिए यह एक सामान्य बात है। संदीप जी ने जैसे मेरी समीक्षा पे मुस्कुराते हुए मेरे प्रति आदर का भाव दिखाया, ये कहा जा सकता है की वो सिर्फ मर्दाना फिल्में ही नहीं बनाते, उनके तेवर भी मर्दाना हैं, धन्यवाद सर। लेकिन कृपा करके मुझे कभी कोई रोल मत देना नहीं तो आपके अल्फा मेल हीरोज फेमिनिस्ट हो जाएंगे और फिर आपकी फिल्में भी पीट जाएंगी, आप ब्लाॅकबस्टर बनाओ फिल्म इंडस्ट्री को आपकी जरूरत है।” यहां देखिए कंगना की पोस्ट।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें