Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kangana Ranaut Lashes out at Sonu Sood justifying Uttar Pradesh man spitting Rotis says will direct his own Ramayan

Kangana Mocks Sonu: थूक लगी रोटी वाले वीडियो पर ट्वीट कर फंसे सोनू सूद, कंगना रनौत ने कसा तंज; अपनी रामायण…

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने सोनू सूद पर तंज कसा है। सोनू सूद ने उस वायरल वीडियो पर जवाब दिया था जिसमें एक दुकानदार को खाने में थूक लगाते देखा जा रहा था। सोनू के इसी ट्वीट पर कंगना ने उनपर निशाना साधा है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 20 July 2024 03:22 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अक्सर जरूरतमंदों की मदद करने के लिए खबरों में रहते हैं। सोनू सूद एक बार फिर खबरों में हैं। इस बार किसी जरूरतमंद की मदद करने के लिए नहीं, बल्कि एक विवाद के चलते खबरों में हैं। दरअसल, सोनू सूद ने एक ट्वीट में अपनी तुलना भगवान राम से की। उन्होंने भगवान राम और शबरी को लेकर ट्वीट किया था। सोनू सूद के इस ट्वीट के बाद भाजपा की सांसद कंगना रनौत ने सोनू सूद पर निशाना साधा है।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

22 जुलाई को सावन की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला लिया कि कांवड़ियों वाले रूट पर खाने-पीने की चीजों की दुकानों के बाहर दुकानदारों और काम करने वालों के नाम की प्लेट लगाने का आदेश दिया है। इसे लेकर विपक्षी दलों की तरफ से विवाद किया जा रहा है। इस बीच सोनू सूद ने भी इस आदेश को लेकर ट्वीट किया। सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा कि हर दुकान पर केवल एक नेम प्लेट होनी चाहिए, ह्यूमैनिटी।

सोनू सूद ने इस ट्वीट का दिया था जवाब

इसके बाद, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक दुकानदार लोगों के खाने में थूकता नजर आ रहा है। एक्स यूजर सुधीर मिश्रा ने सोनू सूद को टैग करके लिखा कि थूक लगी रोटी सोनू सूद को पार्सल करनी चाहिए ताकि भाईचारा बना रहे।

 

इस ट्वीट पर जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा- हमारे श्री राम जी ने शबरी के जूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता। हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई। बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए। जय श्री राम।

कंगना ने सोनू सूद पर साधा निशाना

सोनू सूद के इसी ट्वीट से जुड़ी एक न्यूज को रीपोस्ट करते हुए कंगना रनौत ने लिखा आगे सोनू जी भगवान और धर्म पर अपने व्यक्तिगत निष्कर्षों के आधार पर अपनी खुद की रामायण डायरेक्ट करेंगे। वाह, क्या बात है बॉलीवुड से एक और रामायण।

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें