आपसी बातचीत से सुलझेगा कंगना-जावेद अख्तर का केस, कोर्ट ने मध्यस्थता की दी इजाजत
कंगना रनौत द्वारा खुद पर लगे झूठे आरोपों पर जावेद अख्तर ने एक्ट्रेस के खिलाफ मानहानि केस किया था। इस मामले को 5 साल से ज्यादा का समय हो गया है और अब इसमें नया अपडेट आया है।
जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर जो मानहानि का केस दर्ज किया था उसे 5 साल हो गए हैं। अब 5 साल बाद इस केस को मध्यस्थता की ओर बढ़ा दिया गया है। मुंबई के एक मजिस्ट्रेट कोर्ट जावेद और कंगना द्वारा की गई रिक्वेस्ट के लिए मान गए हैं जिसमें जज की मध्यस्ता के बीच समझौते की बात की जाएगी और मैटर को मेडिएशन के लिए भेज दिया जाएगा।
एमपी के स्पेशल कोर्ट में हुआ था केस ट्रांसफर
जावेद की शिकायत पर शुरुआत में अंधेरी मेजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। हालांकि कुछ महीने पहले जब कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी की सांसद बनीं, केस को एमपी के स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया।
आपसी सहमति की चली बात
बांद्रा मेजिस्ट्रेट ने सुनवाई शुरू भी नहीं की थी कि नवंबर 5 को जावेद और कंगना के वकीलों ने बताया कि दोनों पार्टीज के बीच समझौते की बात चल रही है। आपसी सहमति से, वकीलों ने समझौते की बातचीत को आगे बढ़ाने की अनुमति देने के लिए एक महीने बाद की तारीख का अनुरोध किया था।
मध्यस्थता से होगा फैसला
हालांकि बातचीत का कोई समाधान नहीं निकला। जब मामला 9 दिसंबर को स्पेशल मजिस्ट्रेट के सामने सुनवाई के लिए आया तो वकीलों ने कहा कि कुछ मुद्दों की वजह से समझौता नहीं हो पा रहा है। उन्होंने वकीलों के बजाय किसी जज द्वारा मध्यस्थता कराने की बात रखी। मजिस्ट्रेट ने उनकी रिक्वेस्ट मानी और मामले को मध्यस्थता के लिए भेजने का फैसला किया।
मध्यस्थता वाली मीटिंग दोनों पार्टीज के बीच होगी और मेजिस्ट्रेट 21 जनवरी 2025 को दोबारा सुनवाई करेंगे और आशा है कि ये मध्यस्थता मामले को अच्छे से सुलझा देगा।
बता दें कि साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना का दावा था कि साल 2016 में वह जावेक के घर गई थीं, उस समय एक्ट्रेस और ऋतिक रोशन के अफेयर्स की खबरें चर्चा में थीं। जावेद ने कंगना से ऋतिक से माफी मांगने को कहा था। अपने पर लगे इन आरोपों पर जावेद ने फिर एक्शन लिया और एक्ट्रेस के खिलाफ मानहानि केस दर्ज किया।