'पाकिस्तान का वीजा मिलना आसान है, पर जेएनयू का मुश्किल', JNU के टीजर को लोगों ने बताया दमदार
JNU Teaser: फिल्म ‘जेएनयू’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में रवि किशन, विजय राज, उवर्शी रौतेला और रश्मि देसाई हैं।
फिल्म 'जेएनयू-जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' का टीजर आ गया है। एक मिनट 15 सेकंड के इस टीजर में बेहद गंभीर मुद्दों को हाइलाइट किया गया है। दिखाया गया है कि कैसे एक यूनिवर्सिटी के कैम्पस के अंदर विरोध प्रदर्शन होते हैं, आपराधिक साजिशें रची जाती हैं और आतंकवाद समर्थक भावनाएं पैदा होती हैं। इसके साथ ही, टीजर में फिल्म के दमदार डायलॉग्स की भी झलक दिखाई गई है।
राजनीतिक टकराव
टीजर देखकर ऐसा लग रहा है कि रवि किशन, विजय राज और अतुल पांडे अपनी इस फिल्म में जेएनयू के भीतर सालों से पनप रहे उस माहौल को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां शैक्षणिक गतिविधियां कम और राजनीतिक टकराव ज्यादा होते हैं। अलग-अलग दृष्टिकोण की वजह से कैम्पस के अंदर लगातार गरमागरम बहस और संघर्ष होता है।
दमदार डायलॉग
फिल्म के टीजर में दिखाए गए रवि किशन के एक डायलॉग को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। दरअसल, फिल्म में पुलिस की भूमिका में नजर आने वाले रवि किशन कहते हुए सुनाई देते हैं कि, 'पाकिस्तान का वीजा मिलना आसान है, पर JNU का वीजा मिलना मुश्किल।' कुछ लोग रश्मि देसाई का लुक देख उत्साहित हो गए हैं। वहीं कुछ इसे रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर बता रहे हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म?
विनय शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रवि किशन, विजय राज और अतुल पांडे के अलावा कुंज आनंद, उर्वशी रौतेला, सिद्धार्थ बोडके, पीयूष मिश्रा, रश्मी देसाई और सोनाली सहगल भी नजर आएंगे। यह फिल्म 5 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी।