Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़JNU Jahangir National University Film Ravi Kishan Urvashi Rautela Piyush Mishra Vijay Raaz Rashmi Desai Release 5 april

रवि किशन के साथ नजर आएंगी रश्मि देसाई, फिल्म का नाम JNU; पोस्टर पर लिखा-देश को तोड़ सकता है एक विश्वविद्यालय?

JNU Film: रवि किशन और रश्मि देसाई की फिल्म आने वाली है। इस फिल्म का नाम ‘जेएनयू’ है। यहां जेएनयू का मतलब जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 March 2024 01:50 PM
share Share
Follow Us on

‘जेएनयू’ (JNU) की पहली झलक सामने आ गई है। मेकर्स द्वारा जारी किए गए पोस्टर पर बड़े-बड़े अक्षरों में ‘जेएनयू’ लिखा हुआ है और ‘जेएनयू’ के नीचे इसका पूरा नाम लिखा है। इस फिल्म का पूरा नाम 'जेएनयू- जहांगिर नेशनल यूनिवर्सिटी' है। इसके साथ ही पोस्टर पर भारत का नक्शा भी छपा हुआ है। भारत के नक्शे को किसी ने अपने हाथ में पकड़ा हुआ है और नक्शे पर लिखा है, 'क्या एक शैक्षणिक विश्वविद्यालय देश को तोड़ सकता है?'

ये है फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने पोस्टर रिलीज की जानकारी देते हुए लिखा, 'पहला पोस्टर रिलीज हो गया है....फिल्म 5 अप्रैल के दिन रिलीज होगी...शिक्षा की बंद दीवारों के पीछे देश को तोड़ने की साजिश रची जाती है।' तरण आदर्श ने अपनी पोस्ट में ये भी बताया कि इस फिल्म में सिद्धार्थ बोडके, उर्वशी रौतेला, पीयूष मिश्रा, रवि किशन, विजय राज, रश्मि देसाई, अतुल पांडे और सोनाली सेगल नजर आने वाले हैं।

विनय शर्मा कर रहे हैं डायरेक्ट

बता दें, इस फिल्म का निर्देशन विनय शर्मा करेंगे। वहीं प्रोड्यूस प्रतिमा दत्ता कर रही हैं। ये फिल्म 5 अप्रैल के दिन पीवीआर आईनॉक्स में रिलीज होगी। लोग फिल्म के पोस्टर पर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये वही बॉलीवुड है जो हिंदू विरोधी फिल्में बनाता था और अब कुछ लोग असली सच्चाई दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। बहुत बढ़िया।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक और फैक्ट पर आधारित फिल्म।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'सच्चाई को सामने लाने की जरूरत है।' वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे प्रोपागेंडा फिल्म बता रहे हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें