Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Jhanak Upcoming Spoiler Alert Shocking News Arshi Pregnant Jhanak Anirudh Shocked Star Plus Serial

Jhanak Spoiler: अर्शी सुनाएगी ऐसी खबर, झनक- अनिरुद्ध को लगेगा झटका

स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अब शो में आप देखेंगे कि अर्शी झनक और अनिरुद्ध को बताएगी कि वो मां बनने वाली है। ये सुनते ही अनिरुद्ध और झनक को जोरदार झटका लगेगा।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 10:21 AM
share Share
Follow Us on

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि आदित्य को झनक के फोन से मैसेज मिलते हैं कि वो उससे शादी करना चाहती है। हालांकि, झनक सबके सामने कहती है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। उसने ये मैसेज किए ही नहीं है। इसके बाद, अनिरुद्ध और आदित्य झनक से कहते हैं कि वो सच का पता लगाकर रहेंगे। इसके लिए बोस हाउस में अनिरुद्ध ने पुलिस को भी बुलाया है। पुलिस सबके फिंगरप्रिंट लेगी। बिपाशा अपने फिगंरप्रिंट देने से मना करेगी तो पुलिस उससे कहेगी कि अगर वो फिंगरप्रिंट नहीं देती है तो सारा शक उसपर जाएगा।

बिपाशा की सच्चाई आएगी सबके सामने

इसके बाद, बिपाशा अपने फिंगरप्रिंट देगी। रिपोर्ट्स की मानें तो बिपाशा की सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। सभी घरवालों को पता चलेगा कि बिपाशा ने ही झनक के फोन से वो मैसेज किए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बिपाशा की सच्चाई जाने के बाद वो उसे सुनाएगा?

झनक के साथ आना चाहता है अनिरुद्ध

सीरियल गॉसिप की रिपोर्ट की मानें तो आने वाले एपिसोड्स में देखने को मिल सकता है कि अनिरुद्ध झनक के साथ रहने का फैसला ले सकता है। वो झनक से शादी करने का फैसला ले सकता है। अर्शी को छोड़ अनिरुद्ध झनक के साथ रहना चाहता है, लेकिन अर्शी ऐसा होने नहीं देना चाहती है।

अनिरुद्ध को लगेगा झटका

रिपोर्ट्स की मानें चतो अर्शी को जैसे ही अनिरुद्ध पर शक होगा कि वो झनक के साथ रहने का फैसला लेने वाला है, उस दिन अर्शी अनिरुद्ध को बताएगी को वो प्रेग्नेंट है। बता दें, सीरियल में कुछ वक्त पहले अर्शी की मां ने उसे प्रेग्नेंट होने का नाटक करने की सलाह दी थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो सच में प्रेग्नेंट होगी या वो सिर्फ झूठ बोलेगी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें