Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Jhanak Post Leap Choti Bahu Jhanak Anirudh Friend Big Twist Waits Star Plus Serial

लीप के बाद झनक-अनिरुद्ध की होगी मुलाकात, क्या मोड़ लेगी ये लव स्टोरी?

  • स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अब शो की कहानी दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स लीप लेकर आ सकते हैं। अगर सीरियल में लीप आता है को अनिरुद्ध और झनक की कहानी बेहद अलग मोड़ पर नजर आएगी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध के माता-पिता बोस हाउस को छोड़कर जा चुके हैं। वहीं, झनक भी किडनैपर्स से भाग चुकी है। वो किडनैपर्स को चकमा देकर भागती है। वो भागकर एक ट्रक में चढ़ जाती है। ये ट्रक अहमदाबाद जा रहा होता है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब शो में लीप देखने को मिल सकता है। सीरियल में अगर लीप आता है तो अनिरुद्ध और झनक की कहानी बहुत अलग मोड़ पर नजर आएगी।

झनक की हो जाएगी शादी?

स्टार प्लस के सीरियल झनक का जो नया प्रोमो आया है उसमें देखने को मिला है कि झनक एक परिवार में है। वो परिवार झनक को छोटी बहू कहकर बुला रहा है। प्रोमो में झनक के हाथ में एक बच्चा नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो लीप के बाद झनक एक परिवार की बहू बन गई हैं। उनके पति का नाम विहान है। विहान और अनिरुद्ध काफी अच्छे दोस्त हैं। 

अनिरुद्ध का नाम सुनते ही उड़ जाएंगे झनक के होश?

प्रोमो में दिखाया गया है कि विहान किसी दूसरे देश से भारत लौटे हैं। वो अनिरुद्ध को कॉल करके बताते हैं कि वो भारत आ चुके हैं। इसके बाद अनिरुद्ध कहते हैं कि वो जल्द ही उनसे मिलने आएंगे। झनक परिवार के बीच बैठी होती हैं तभी विहान उन्हें बताते हैं कि उनका दोस्त अनिरुद्ध बोस उनसे मिलने आ रहे हैं। अनिरुद्ध का नाम सुनते ही झनक के होश उड़ जाएंगे। 

रिपोर्ट्स की मानें तो अनिरुद्ध और झनक की मुलाकात काफी लंबे वक्त बाद होगी हालांकि, अपने दोस्त विहान के सामने अनिरुद्ध झनक को नहीं पहचानेंगा। वो झनक से ऐसे मिलेगा जैसे कि वो पहली बार मिल रहा है। दोस्त के सामने अनिरुद्ध झनक को क्यों नहीं पहचानता, ये जानना दिलचस्प होगा। शो में झनक और अनिरुद्ध की कहानी अब कौन सा मोड़ लेती है, फैंस ये देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें