Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Jhanak Actress Dolly Sohi Passes Away At The Age Of 48 Hours Due To Cervical Cancer After Her Sister Amandeep Sohi Died

Dolly Sohi Death: 'झनक' एक्ट्रेस डॉली सोही का सर्वाइकल कैंसर से निधन, बहन की मौत के कुछ ही घंटों बाद तोड़ा दम

  • बीती रात डॉली सोही की बहन अमनदीप सोही की भी मौत हो गई थी। वहीं, महज कुछ ही घंटों बाद डॉली ने भी दुनिाय को अलविदा कह दिया। इस खबर ने सभी को हिला दिया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 March 2024 08:55 AM
share Share
Follow Us on

Dolly Sohi Death: मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। टीवी की जानी मानी अभिनेत्री डॉली सोही अब इस दुनिया में नहीं रहीं। डॉली 'कलश', 'हिटलर दीदी', 'देवों के देव महादेव', 'झनक' जैसे कई हिट टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। डॉली बीते काफी टाइम से सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहीं थी। हैरानी वाली बात ये है कि बीती रात डॉली की बहन अमनदीप सोही की भी मौत हो गई थी। वहीं, महज कुछ ही घंटों बाद डॉली ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। इस खबर ने सभी को हिला दिया है।

सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहीं थीं डॉली

डॉली सोही बीते काफी वक्त से सर्वाइकल कैंसर का इलाज चल रहा था, लेकिन वो इस गंभीर बीमारी के आगे हार गईं। महज 48 साल की उम्र में डॉली ने सर्वाइकल कैंसर की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया। निधन से पहले डॉली ने कई बार सोशल मीडिया पर अपनी इस बीमारी को लेकर बात की थी। ईटाइम्स टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉली के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आज दोपहर को अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

48 घंटे पहले बहन ने तोड़ा दम

आपको जानकर हैरानी होगी की डॉली की बहन अमनदीप सोही का निधन गुरुवार यानी 7 मार्च को हुआ था। अमनदीप भी टीवी की की जानी मानी अभिनेत्री थीं। उन्हें 'बदतमीज दिल' में उनके रोल के लिए काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। अमन की मौत पीलिया की वजह से हुई है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस के भाई मनु सोही ने मीडिया को दी। ऐसे में अब अमनदीप की मौत के बाद डॉली सोही के निधन ने सिर्फ उनके परिवार बल्कि उनके फैंस और स्टार्स को भी हिला कर रख दिया है। हर कोई अमनदीप और डॉली के निधन से सदमे में है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें