Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Jhalak Dikhhla Jaa 11 winner Manisha Rani Reveals She Is Not Willing Any Dance Show Again After Unfollowing Elvish Yadav

एल्विश यादव को अनफॉलो करने के बाद मनीषा रानी ने लिया एक और बड़ा फैसला, फैंस को लग सकता है तगड़ा झटका

  • एल्विश यादव को अनफॉलो करने के बाद अब मनीषा रानी ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसे सुनकर उनके फैंस को तगड़ा झटका लगने वाला है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 March 2024 08:23 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 2 कंटेस्टेंट रह चुकी मनीषा रानी ने हाल ही 'झलक दिखला जा 11' की ट्रॉफी अपने नाम की है। झलक की विनर बनते ही मनीषा रानी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। इस डांस शो में मनीषा का शोएब इब्राहिम और अद्रिजा सिन्हा के साथ कड़ा मुकाबला था। लोगों को आखिरी तक ऐसा लग रहा था कि शोएब इस शो को जीतेंगे, लेकिन मनीषा ने इस सीजन का खिताब अपने नाम किया। ऐसे में अब मनीषा रानी ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसे सुनकर उनके फैंस को तगड़ा झटका लगने वाला है। उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया है जिसे सुनकर उनके फैंस निराश हो सकते हैं।

मनीषा ने लिया बड़ा फैसला

'झलक दिखला जा 11' में मनीषा रानी ने सिर्फ वाइल्डकार्ड एंट्री की बल्कि इस सीजन की विनर भी बनीं। मनीषा ने जब से शो जीता है वो सातवें आसमान पर हैं। ऐसे में अब मनीषा का एक इंटरव्यू काफी चर्चा में बना हुआ है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, 'अब वो कभी भी किसी डांस में हिस्सा नहीं लेंगी। हो गया, लाइफ टाइम के लिए जीत हासिल कर ली है। गंगा नहा लिए अभी, अब कोई डांस वाला शो नहीं करना है, सच्ची बहुत मेहनत है इसमें।'

अब महीनों तक डांस नहीं करूंगी

मनीषा रानी ने आगे कहा, 'अभी तो सच में झलक के बाद इतना डांस कर लिया है कि मैं अब एक महीने तक डांस करूंगी ही नहीं। ऐसा लग रहा है हम अब दस साल तक नहीं नाचेंगे, जितना हम नाच लिए है वो काफी है। लेकिन सच में डांस से इतना प्यार हो गया है कि अब मुझे लगता है कि बीच-बीच में कुछ डांस के कुछ वीडियो बनाते रहेंगे। मतलब ऐसा दबाव वाला नहीं कि जाकर तीन मिनट तक नाचना है। अब तो बस आराम से डांस करेंगे एंजॉय करते हुए।'

एल्विश यादव को किया अनफॉलो

आपको बता दें कि मनीषा रानी ने बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और उनके खास दोस्त एल्विश यादव को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इस बात को लेकर मनीषा इस वक्त काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। लोग मनीषा के ऐसा करने के पीछे की वजह एल्विश का मारपीट विवाद बता रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों एल्विश यादव का वीडियो सामने आया था, जिसमें वो यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर संग मारपीट करते नजर आए थे। हालांकि बाद में इस एल्विश ने इस पूरे मामले में एक वीडियो शेयर कर सफाई दी।

ये भी पढ़ें:झलक दिखला जा 11 विनर बनते ही मनीषा रानी ने इस बिग बॉस कंटेस्टेंट को किया अनफॉलो
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें