Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़jaya bachchan shows anger on shweta during what the hell navya 2 ask grand daughter are you here to make fun

बेटी श्वेता की बात पर भड़क गईं जया बच्चन, नव्या पर उतारा गुस्सा, बोलीं- तुम यहां मजाक उड़ाने के...

  • What The Hell Navya 2: वॉट द हेल नव्या के एपिसोड के दौरान जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता की बात पर चिढ़ गईं। गुस्से में उन्होंने नातिन नव्या की फटकार भी लगा दी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Feb 2024 12:51 PM
share Share
Follow Us on

जया बच्चन को पैप्स पर गुस्सा होते कई बार देखा जा चुका है। हालांकि उन्हें करीब से जानने वाले मानते हैं कि वह बेहद स्वीट हैं। कॉफी विद करण में नीतू सिंह ने कहा था कि वह जानबूझकर गुस्सा करती हैं। अब वॉट द हेल नव्या सीजन 2 के एक एपिसोड में जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता की बात पर बुरी तरह चिढ़ गईं। उन्हें इतना गुस्सा आ गया कि जवाब देना ही बंद कर दिया। इस एपिसोड में उनके नाती अगस्त्य नंदा भी थे।

पुरुषों की मेंटल हेल्थ पर हुई बात
वॉट द हेल नव्या के लेटेस्ट एपिसोड में इस बार आज के जमाने के मर्द और पुराने जमाने के पुरुषों पर बात चल रही थी। अमिताभ बच्चन ने नाती और एक्टर अगस्त्य नंदा पहली बार महिला बिग्रेड के बीच मेहमान बनकर आए थे। नव्या ने पूछा अगस्त्य क्या तुम्हें लगता है कि पुरुष अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में बात करते हैं? जया बच्चन बोलीं, यह बहुत पर्सनल है और इसमें कोई दिक्कत नहीं। अगस्त्य बोले, हर किसी के चीजें अंदर रखने का एक लेवल होता है। किसी को लगता है कि मैं सामने वाले को परेशान न करूं, किसी को लगता है कि पता नहीं सामने वाला समझेगा या नहीं।

चिढ़ गईं जया बच्चन
श्वेता बोलीं, 'मुझे लगता है कि आज के पुरुष इस बारे में ज्यादा बोलने लगे हैं।' जया बोलीं, 'श्वेता मुझे लगता है कि सभी लोग अब इस मुद्दे पर ज्यादा बात करने लगे हैं। लोग डिप्रेशन के बारे में बात कर रहे हैं। मैं ज्यादा लोगों को मेंटली एग्जॉस्टेड हूं बोलते सुनती हूं।' श्वेता बीच में ही बोल पड़ती हैं, 'लोग नहीं आप हर वक्त यह बात बोलती हैं। इसका मतलब होता है कि मुझे अकेला छोड़ दो।' जया मुंह बनाकर बोलती हैं मैं यही कह रही हूं। तब तक नव्या धीरे से श्वेता से कहती हैं, 'बहुत हिम्मत है जो आपने ये बोल दिया।' जया बच्चन का मुंह बन जाता है, वह कहती हैं, 'ठीक है मुझे चुप करा दो।'

नव्या ने संभाली बात
श्वेता बोलती हैं, 'मैं आपको चुप नहीं करा रही, मैं होती कौन हूं आपको चुप करवाने वाली। आपको बोलना चाहिए।' नव्या बात संभालती हैं। बोलती हैं कि लोग मेंटली एग्जॉस्ट हो रहे हैं, नानी सही बोल रही हैं। हम लोग रोजाना 100 चीजें झेलते हैं। इसके बाद श्वेता कहती हैं, 'बोलिए ममा।' जया मुंह घुमाकर बोलती हैं, 'नहीं मेरी बात खत्म हो गई।' जया गुस्सा हो जाती हैं और कहती हैं, 'नहीं मैं बोल चुकी।' श्वेता कहती हैं, 'बहुत गलत बात है।' नव्या और अगस्त्य हंसने लगते हैं। जया नव्या को हंसने पर घूरती हैं तो वह डरकर बोलती हैं, मैं अगस्त्य की बात पर हंस रही थी।

नव्या पर भड़कीं जया
इस पर जया और भड़क जाती हैं। बोलती हैं, तुम सीरियसली डिसकस कर रही हो या मजाक उड़ाने के मूड में हो? नव्या बोलती हैं, सीरियसली। जया बोलती हैं, आज समाज के लिए यह बेहद परेशान करने वाली चीज है, चाहे वो मर्द हो या औरत। फिजिकली, मेंटली झेलने के लिए बहुत सारी चीजें हैं। चुनने के लिए इतने सारे ऑप्शंस हैं। अगस्त्य बोलते हैं कि उन्हें बहुत एंग्जाइटी होती थी। फिर बताते हैं कि यूट्यूब पर ही कई चीजें सर्च कर सकते हैं। नव्या बताती हैं कि अगस्त्य काफी मेडिटेशन भी करते हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें