Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Jaya Bachchan Asked Shweta Bachchan Nanda To Stop Being Self Centered in What The Hell Navya 2 latest Episode

What The Hell Navya 2: श्वेता नंदा पर भड़कीं जया बच्चन, बोलीं- लगातार बात किए जा रही हो…

What The Hell Navya Season 2: 'व्हाट द हेल नव्या-2' के लेटेस्ट एपिसोड में जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा पर भड़क गई थीं। क्यों? चलिए बताते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 March 2024 07:11 AM
share Share
Follow Us on

'व्हाट द हेल नव्या-2' के 6वें एपिसोड में जया बच्चन भड़क गईं। उन्हें अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा की एक बात पसंद नहीं आई। दरअसल, नव्या नवेली नंदा अपनी नानी जया और मां श्वेता के साथ ऑनलाइन कल्चर पर बात कर रही थीं। जब जया इंटरनेट और सोशल मीडिया पर अपनी बात रख रही थीं तब श्वेता बीच में बोल पड़ीं। इतना ही नहीं, उन्होंने पूरे एपिसोड के दौरान कई बार अपनी मां को टोका। ऐसे में जया परेशान हो गईं और श्वेता पर चिल्लाने लगीं।

क्या बोलीं जया?

जया ने कहा, ‘श्वेता मैं कुछ कहना चाहती हूं। इस कमरे में सिर्फ तुम्ही हो जो हर चीज पर अपनी राय दिए जा रही हो। लगातार बात किए जा रही हो।’ श्वेता बोलीं, ‘यही तो इस पॉडकास्ट का मकसद है। हमें अपनी राय देनी है।’ जया बोलीं, ‘वो सही बात है। लेकिन मैं, मैं और मैं नहीं करना चाहिए।' इसके बाद जया ने नव्या से कहा, 'मुझे लगता है कि हर इन्वेंशन के दो पहलू होते हैं। जैसा मां (श्वेता) ने कहा कि जो अच्छी तरीके से देखते हैं वो अच्छी तरीके से देखते हैं। जो बुरे तरीके से देखते हैं वो बुरे तरीके से देखते हैं।’

नव्या ने संभाला

नव्या ने दोनों को शांत कराने की कोशिश की। नव्या ने कहा, ‘आप (जया बच्चन) भी सही हैं और आप (श्वेता बच्चन) भी सही हैं।’ इसके बाद तीनों हंसने लगे और श्वेता ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि वह अपनी मां की बात को बीच में नहीं कांटे और उन्हें बोलने का पूरा समय दें।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें