Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Is Faisal Shaikh To Marry Jannat Zubair Farah Khan Give Hint

क्या जन्नत जुबैर से शादी करने वाले हैं फैजल शेख? फराह खान की बात से फैंस को मिला हिंट

फराह खान और जन्नत जुबैर की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं। दोनों के रिलेशन की खबरें भी आती हैं, लेकिन दोनों ने हमेशा खुद को दोस्त बोला है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 01:40 PM
share Share
Follow Us on
क्या जन्नत जुबैर से शादी करने वाले हैं फैजल शेख? फराह खान की बात से फैंस को मिला हिंट

जन्नत जुबैर और फैजल शेख के रिलेशन की खबरें कई सालों से आ रही हैं। हालांकि दोनों ने कभी इस पर खुलकर बात नहीं की है और एक-दूसरे को दोस्त बताया है। अब फराह खान ने अपने शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के दौरान दोनों के रिलेशन को लगभग कन्फर्म किया है।

क्या हुई शादी की बात

दरअसल, फराह जो शो की जज हैं वह फैजल की कुकिंग स्किल्स की तारीफ करती हैं। इस पर फैजल बोलते हैं कि इस शो के बाद तो मेरी पक्का शादी हो जाएगी। इस पर फराह बोलती हैं कि मैं तो करा के ही रहूंगी तेरी शादी। जन्नत की सैर तो कराऊंगी मैं। इस पर फैजल ब्लश करने लगते हैं। दीपिका कक्कड़ भी उनकी टांग खींचती हैं।

जन्नत को बताया दोस्त

बता दें कि फैजल और जन्नत कई प्रोजेक्ट्स में साथ काम कर चुके हैं। दोनों सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं। हालांकि दोनों एक-दूसरे को दोस्त ही बोलते हैं। फैजल ने एक इंटरव्यू में कहा था, हम सालों से साथ हैं और आगे भी अच्छे दोस्त रहेंगे। हमने साथ में बहुत काम किया है। लोगों को ऐसा बहुत लगता है पर ऐसा कुछ भी नहीं है। जरूरी नहीं जो ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री है वो ऑफस्क्रीन भी हो। ऑफस्क्रीन हम अच्छे दोस्त हैं। मैं सिंगल हूं।

फैजल कई शोज का हिस्सा रह चुके हैं जैसे झलक दिखलाजा 10, खतरों के खिलाड़ी। उनका अपना शो भी है यूट्यूब पर जिसमें वह बाकी सेलेब्स के इंटरव्यूज लेते हैं ड्राइविंग करते वक्त। फिलहाल फैजल, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का हिस्सा हैं और उन्हें शो में काफी पसंद किया जा रहा है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें