Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Imtiaz Ali Talked About Bhagavad geeta with folded hands said it has Changed my Life

इम्तियाज अली ने भगवद्गीता पर बात की, हाथ जोड़ते हुए कहा- ये कितनी विडंबना की बात है कि…

  • Imtiaz Ali on Bhagavad Geeta: इम्तियाज अली ने बताया कि भगवद्गीता उनकी जिंदगी में बहुत महत्व रखती है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 31 May 2024 03:44 PM
share Share

इम्तियाज अली सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, ‘अमर सिंह चमकीला’ की सफलता की वजह से वह चर्चा का विषय बने हुए है। हाल ही में इम्तियाज ने 'अमर सिंह चमकीला' की सफलता पर बात करते हुए भगवद्गीता का जिक्र किया। उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि भगवद्गीता ने उनकी जिंदगी बदल डाली है। इतना ही नहीं, इम्तियाज ने ये भी कहा कि भगवद्गीता का उनकी जिंदगी में बहुत महत्व है।

इस वजह से पढ़ी थी भगवद्गीता

इम्तियाज अली ने रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में कहा, ‘भगवद्गीता मेरी जिंदगी में बहुत महत्वपूर्ण रही है। यह वो छोटी-सी किताब है जो हमेशा मेरी साइड टेबल पर रखी रहती है।’ इम्तियाज ने आगे कहा, ‘एक टाइम था जब मेरे पिताजी ने सोचा कि मुझे अब अकेले ट्रेन में ट्रेवल करना चाहिए। उस समय मैं शायद छठवीं कक्षा रहा होंगा। तब हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं हुआ करते थे। मैं पटना से या जमशेदपुर से, मुझे याद नहीं है मैं ट्रेन में बैठा और मुझे लगा कि मुझे एक किताब खरीदनी है। मेरे पास पैसे कम थे ताे मैं किताब वाले के पास गया।’

भगवद्गीता ने बदली जिंदगी

इम्तियाज ने हाथ जोड़ते हुए आगे कहा, ‘कम पैसों में उस वक्त जो किताब मिल रही थी, ये कितनी विडंबना की बात है कि वो भगवद्गीता थी। मैंने उसको पढ़ना शुरू किया। मुझे चीजें समझ आने लगीं। कुछ चीजें ऐसी भी थीं जिन्हें मैंने पांच-पांच, छह-छह बार पढ़ाना चाहता था। उसके बाद मैंने उसको अपने पास रख लिया और मैं हर दिन चार-पांच पन्ने पढ़ने लगा। उस किताब में पता नहीं क्या जादू है कि वह मेरे अंदर बस गई। भगवद्गीता के कारण मेरे थॉट्स क्लियर होने लगे और मेरा चीजों को देखने का, सोचने का तरीका बदल गया।’

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें