Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़imtiaz Ali says people did not understand a single word of Jab We Met song mauja hi mauja read lyrics in hindi

इम्तियाज अली बोले- लोगों को नहीं समझ आया ‘मौजा ही मौजा’ का एक भी शब्द, आपको पता है क्या गा रहे थे शाहिद?

  • Mauja Hi Mauja: जब वी मेट के गाने मौजा ही मौजा पर लोग खूब नाचे और साथ में गाया भी, पर ज्यादातर लोगों को इसकी असली लिरिक्स समझ नहीं आई थी। यह बात इम्तियाज अली ने भी कही।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 11 April 2024 10:15 AM
share Share
Follow Us on

इम्तियाज अली की फिल्म अमर सिंह चमकीला 12 अप्रैल को रिलीज हो रही है। मूवी पंजाबी दिवंगत सिंगर की जिंदगी पर बेस्ड है। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में इम्तियाज ने नेटफ्लिक्स इंडिया का एक पॉडकास्ट किया। इसमें अपनी आइकॉनिक फिल्म जब वी मेट के गाने 'मौजा ही मौजा' से जुड़ा एक इंट्रेस्टिंग किस्सा सुनाया। इम्तियाज ने बताया कि जब यह लिखा गया तो कई लोगों को समझ नहीं आया था। वजह यह थी कि फिल्म हिंदी थी और ज्यादातर लोगों को पंजाबी नहीं आती थी।

इम्तियाज बोले- कई लोग नहीं समझे गाना

इम्तियाज अली बोले, जब हम गाना 'मौजा ही मौजा' कम्पोज कर रहे थे उस वक्त किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था, क्योंकि इरशाद कामिल (लिरिसिस्ट) पंजाब के थे। उन्होंने कहा था कि 'मौजा ही मौजा' मजेदार रहेगा। यह अच्छा लगता है और इसका साउंड बढ़िया है। उन्होंने गाना लिख दिया तो कई लोगों ने कहा, 'एक शब्द भी समझ नहीं आ रहा कि यह कह क्या रहा है? क्यों कह रहा है? ये फिल्म पंजाबी तो है नहीं।' लेकिन हमें गाना पसंद आया और लोगों ने भी गाना पसंद किया।

देखें क्या थे गाने के बोल

जग जग सारा जग सारा निखर गया हुण

प्यार हवा दे विच बिखर गया हुण

दिल तेरा होई जाए अंबरा नू छुई जाए

मार उदारे देखो जिगर गया हुण

मौजा ही मौजा

शाम सवेरे हुण मौजा ही मौजा

प्यार में तेरे हुण मौजा ही मौजा

रॉक द पार्टी हुण मौजा ही मौजा

मौजा ही मौजा

ओ माही मेरा शर्वत वरगा

ओ माही तेनू गट गट पीला

ओ माही मेरा दिल मेनू केही जाए दिल मेनू केही जाए

खुल के जीला

ओ माही मेरा शर्वत वरगा...

मिठड़े हासे

ओ माही मेरे आसे पासे

ओ माही मेरे हद बेरम हुए

दिल सात रंग हुए

दिल माही संग हुए जिधर गया हुण

मौजा ही मौजा

तेरा सहारे हुण मौजा ही मौजा

हुले हुलारे उड़ हुण मौजा ही मौजा

जॉइन द पार्टी हुण मौजा ही मौजा

मौजा ही मौजा

शाम सवेरे हुण...

ओ माही मेरा सोने वरगा

ओ माही तेनू चम चम रखणा

ओह माही मेरा दिल मेनू केही जाए दिल मेनू केही जाए

रजके तकणा

ओह माही मेरा सोने वरगा...

कॉल बिठाके

ओ माही तेरे सेज सजाके

ओ माही तेरे तेरे संग मेरे गल हुए

हर एक पल हुए

दिल बे अकल हुए बिगड़ गया हुण

जग सारा जग सारा...

दिल तेरा होई जाए अंबरा नू छुई जाए

मार उदारे देखो जिगर गया हुण

मौजा ही मौजा

प्यार पाके

हुण मौजा ही मौजा

कुल मिलाके

हुण मौजा ही मौजा

एवरीबडी नाउ

मौजा ही मौजा

मौजा ही मौजा

प्यार पाके...

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें