Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Imtiaz Ali said that Amar Singh Chamkila was probably embarrassed when he confessed his first wife about second marriage

अमर सिंह चमकीला की दूसरी शादी पर बोले इम्तियाज अली- उन्होंने अपनी आजादी का फायदा उठाया, वे डेस्पीरेट…

  • इम्तियाज अली का कहना है कि जब अमर सिंह चमकीला ने अपनी पहली पत्नी को अपनी दूसरी शादी की बात बताई होगी तब वह शर्मिंदगी महसूस कर रहे होंगे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 May 2024 02:13 PM
share Share
Follow Us on

निर्देशक इम्तियाज अली की ‘अमर सिंह चमकीला’ को रिलीज हुए एक महीना हो गया है। किंतु फिल्म अब भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। लोग अब भी पंजाब के दिवंगत गायक अमर सिंह चमकीला के बारे में बातें कर रहे हैं और इसी बीच, इम्तियाज ने अमर सिंह चमकीला के अपनी पहली पत्नी गुरमेल और दूसरी पत्नी अमरजोत के साथ रिश्ता का विश्लेषण किया है। इतना ही नहीं, इम्तियाज ने ये भी बताया कि चमकीला ने दूसरी शादी क्यों की होगी।

दूसरी शादी करने के बाद शर्मिंदा थे चमकीला

इम्तियाज ने फीवर एफएम को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब भी वह दिलजीत दोसाझं के सामने अमर सिंह चमकीला की पहली पत्नी के बारे में बात करते थे तब दिलजीत असहज हो जाते थे। वह समझ नहीं पाते थे कि चमकीला उस वक्त क्या फील कर रहे होंगे जब उन्होंने अपनी पहली पत्नी को अपनी दूसरी शादी के बारे में बताया होगा। इम्तियाज कहते हैं कि अभी तक वह जितना चमकीला को समझ पाए हैं उस हिसाब से चमकीला को शर्मिंदगी हुई होगी। वह गुरमेल को पैसे देकर अपनी आजादी खरीदने की कोशिश कर रहे होंगे क्योंकि उनके पास उन्हें देने के लिए और कुछ था ही नहीं।

चमकीला को पता था कि…

इम्तियाज ने कहा, “समाज मशहूर हस्तियों को कुछ स्वतंत्रताएं देता है, और चमकीला ने इन स्वतंत्रताओं का फायदा उठाया। उन्हें पता था कि उन्हें उनकी कल्पना से कहीं ज्यादा मिला है, लेकिन वह इसे खोना नहीं चाहते थे और उनके पास अमरजोत से शादी करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था। इसलिए उन्होंने साथ रहने का फैसला किया। वे डेस्पीरेट लोग थे।"

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें