इम्तियाज अली बोले- अमर सिंह चमकीला साफ सुथरे व्यक्ति नहीं थे, उनका कोई भी वीडियो उठाकर देख लो वह…
Amar Singh Chamkila: इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी ‘अमर सिंह चमकीला’ की चारों तरफ चर्चा हो रही है। लोगों को नेटफ्लिक्स की यह फिल्म काफी पसंद आ रही है।
‘अमर सिंह चमकीला’ के डायरेक्टर इम्तियाज अली सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ काफी पसंद आ रही है। वे इसकी तारीफ कर रहे हैं और इसी बीच इम्तियाज ने इस फिल्म को बनाने के पीछे का कारण बताया है। इम्तियाज ने बताया कि वह दिवंगत गायक अमर सिंह चमकीला की गलतियों को हाइलाइट करते हुए लोगों को उनकी खूबियों के बारे में बताना चाहते थे। पढ़िए क्या बोले इम्तियाज।
नहीं पसंद ऐसी बायोपिक्स जिसमें…. - इम्तियाज
इम्तियाज अली ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं बायोपिक बनाऊंगा। हालांकि, चमकीला की कहानी में, ऐसी कई सारी चीजें थीं जिनके बारे में मुझे लगा कि मुझे लोगों को बताना चाहिए क्योंकि वे दर्शकों से छिपाई गई हैं। हालांकि, किसी के जीवन पर बायोपिक बनाते समय, आपके पास तथ्यों को बदलने की नहीं, बल्कि उनके सभी पहलुओं काे दिखाने की स्वतंत्रता होनी चाहिए। यदि आप उनकी गलतियों को नहीं दिखाएंगे तो फिर उनका महिमामंडन करने का क्या मतलब? मुझे वो वाली बायोपिक्स बिल्कुल पसंद नहीं आती हैं जिसमें सामने वाले व्यक्ति की सिर्फ अच्छी-अच्छी बातें बताई जाएं।”
इसी वजह से उन्होंने अपनी जान गंवा दी- इम्तियाज अली
इम्तियाज ने आगे कहा, “मेरा मकसद अमर सिंह चमकीला की साफ-सुथरी इमेज बनाना नहीं था क्योंकि वह साफ सुथरे व्यक्ति थे भी नहीं। लेकिन, मुझे उनकी कुछ खूबियों पर पूरा भरोसा था। आप उनका कोई भी वीडियो उठाकर देख लीजिए। वह एक स्टार के रूप में नहीं बल्कि जनता के सेवक के रूप में स्टेज पर आते थे। वह बेहद विनम्र व्यक्ति थे। उन्होंने कभी नखरे नहीं दिखाए। वह हमेशा हर बात के लिए सहमत हो जाते थे और इसी वजह से उन्होंने अपनी जान गंवा दी क्योंकि वह दर्शकों को ना नहीं कह सके। वह उस तरह के व्यक्ति थे।”