Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Imtiaz Ali confirms Diljit Dosanjh did not cut his hair to play Amar Singh Chamkila The wig is like his turban Netflix

चमकीला के लिए दिलजीत ने निकाली पगड़ी, कटवाए बाल? इम्तियाज बोले- उन्होंने अच्छे इरादों के साथ ये लुक अपनाया

  • Imtiaz Ali Amar Singh Chamkila: ‘अमर सिंह चमकीला’ के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने दिलजीत दोसांझ की तारीफ की है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 May 2024 02:12 PM
share Share

दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को शानदार रिव्यूज मिल रहे हैं। कुछ लोग दिलजीत दोसांझ की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो फिल्म में उनके लुक को देख चिंता में पड़ गए हैं। क्यों? दरअसल, उन्हें लग रहा है कि दिलजीत ने इस फिल्म के लिए अपना वादा तोड़ दिया है। दिलजीत ने वादा किया था कि वह कभी भी किसी भी रोल के लिए अपनी पगड़ी नहीं उतारेंगे, लेकिन अमर सिंह चमकीला के लिए उन्होंने न सिर्फ अपनी पगड़ी उतारी बल्कि अपने बाल भी कटवाए। 

दिलजीत के लुक पर क्या बोले निर्देशक‌?

इंटरव्यू के दौरान जब फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली से इस बारे में सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि वह दिलजीत दोसांझ की निजी जानकारी साझा नहीं करेंगे। हालांकि, उन्हाेंने बातों ही बातों ये भी बताया कि दिलजीत ने इस रोल के लिए न ही पगड़ी उतारी थी और न ही बाल कटवाए थे। अब सवाल यह उठता है कि जब उन्होंने बाल नहीं कटवाए और पगड़ी नहीं उतारी तो फिर ये लुक कैसे अपनाया? 

एक भी बाल कुर्बान नहीं किया- इम्तियाज

इम्तियाज अली ने रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं उनकी निजी जानकारी साझा नहीं करना चाहूंगा, लेकिन इतना जरूर कहना चाहूंगा कि दिलजीत ने इस फिल्म के लिए विग पहनी थी। वह विग उनकी पगड़ी की ही तरह थी। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना एक भी बाल कुर्बान नहीं किया है। उन्होंने एक किरदार निभाया था और उन्हें पता था कि चमकीला कैसे दिखते थे, इसलिए वह विग के साथ उस किरदार को देखने में कामयाब रहे। उन्होंने बहुत ईमानदारी से और बहुत अच्छे इरादों के साथ यह लुक अपनाया।”

दिलजीत के बारे में क्या बोलीं परिणीती?

परिणीति चोपड़ा ने ‘अमर सिंह चमकीला’ में दिलजीत दोसांझ के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था। उन्होंने एक पॉडकास्ट में कहा था, “मैं आध्यात्मिकता के आधार पर दिलजीत दोसांझ के साथ बंधी हूं। वह ऑफ-कैमरा बहुत शांत हैं और बहुत सोच रहते हैं। मैं भी ऐसी ही हूं। एक दिन हम बैठे थे और बात कर रहे थे कि अब उसे पता चल गया है कि वह कौन है और दर्शक क्या चाहते हैं। उनका संगीत, फिल्म, कपड़े और उनके जीवन से जुड़ी हर चीज इसी पर आधारित है कि दर्शक क्या चाहते हैं।”

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें