Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़ibrahim ali khan spotted with south actress sreeleela watch

इब्राहिम अली खान साउथ एक्ट्रेस के साथ हुए स्पॉट, फिल्म में दिखेंगे साथ

  • इब्राहिम अली खान अज मुंबई में एक फिल्म प्रोडक्शन के बाहर साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ स्पॉट हुए हैं। दोनों के साथ में फिल्म करने की खबर है जिसकी शूटिंग अगले महीने से शुरू होने वाली है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान इस साल बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो एक्टर को सरहदें नाम की फिल्म में देखा जाएगा। अब होने वाले एक्टर को उनकी दूसरी फिल्म मिलने की खबर सामने आई है। खास बात ये है कि इस फिल्म में उन्हें एक नई लड़की श्रीलीला के साथ देखा जाएगा। दोनों को आज मडॉक फिल्म्स के ऑफिस के बाहर देखा गया। इस मौके पर इब्राहिम और श्रीलीला एक दूसरे के साथ बातचीत करते भी दिखे। इब्राहिम ने ब्लैक शर्ट कैरी की हुई थी और चश्मा लगाया हुआ था। दूसरी तरफ श्रीलीला ब्लू डेनिम जैकेट में नजर आई।

श्रीलीला, जो साउथ सिनेमा में अपनी पहचान बना चुकी हैं, अब बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी कर रही हैं। वहीं, इब्राहिम अली खान अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि मडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस नई फिल्म में दोनों एक साथ नजर आएंगे।

रिपोर्ट्स के अनुसार ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें श्रीलीला और इब्राहिम की जोड़ी लीड रोल में नजर आएगी। फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने की खबरहै, और इसे अगले साल के अंत तक रिलीज किया जा सकता है। अब फैंस इस जोड़ी को साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं।

बता दें, इब्राहिम अली खान पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। अब उन्हें एक्टिंग करते हुए देखने में मजा आने वाला है। इब्राहिम अपने काम के अलावा एक्ट्रेस पलक तिवारी के साथ अपने अफेयर की खबरों को लेक्र भी खबरों में बने रहते हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें