Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Hollywood Actor Will Smith Says He Read Quran Cover To Cover During Ramadan

हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने रमजान में पढ़ी कुरान, बोले- कठिन समय में था बहुत परेशान

हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ की लाइफ में पिछले कुछ समय से काफी हलचल मची हुई है। लाइफ की मुश्किलों से परेशान होकर विल ने रमजान में कुरान पढ़ने का फैसला किया और उसे पूरा भी किया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 March 2024 06:23 PM
share Share
Follow Us on
हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने रमजान में पढ़ी कुरान, बोले- कठिन समय में था बहुत परेशान

हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ कुछ समय से अपने काम के अलावा कुछ कॉन्ट्रोवर्सीज को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। साल 2022 में ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान विल ने क्रिस रॉक को इवेंट के बीच सबके सामने जोरदार थप्पड़ मार दिया था। वहीं फिर साल 2023 में विल की पत्नी जैडा ने बताया कि वह और विल काफी समय से अलग रह रहे हैं। हालांकि उनका तलाक नहीं हुआ है।

लाइफ में चल रही काफी चीजों की वजह से विल ने फिर कुरान पढ़ने का फैसला किया।

क्यों किया पढ़ने का फैसला

विल ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा, 'आपको पता है पिछले 2 सालों से मेरी लाइफ में काफी मुश्किल समय आया है। मैंने फिर किसी को कहा कि मैं पवित्र पुस्तकें पढ़ना शुरू कर देता हूं। मैंने कुरान पढ़ी। मैंने इस साल रमजान के दौरान कुरान को शुरू से अंत तक पढ़ा। यह मेरे लाइफ का आध्यात्मिक खोज वाला फेज है। यह मेरे जीवन का वह समय है जब मैं वाइड, ओपन और प्यार से भरे दिल को विकसित करने का प्रयास कर रहा हूं।'

कुरान की तारीफ

विल का कहना है कि उन्हें कुरान की सिम्प्लिसिटी बहुत पसंद आई। उन्होंने कहा कुरान बहुत ही क्लीयर है, क्रिस्टर की तरह।

पत्नी ने रिश्ते का बताया था सच

जैडा ने पिछले साल कहा था, हम पिछले 7 साल से अलग रह रहे थे, हालांकि हमारा लीगली तलाक नहीं हुआ है। हम दोनों ने इससे पहले तक पब्लिक में इस बारे में बात नहीं की क्योंकि हम देख रहे थे कि पार्टनर्स के तौर पर कहां स्टैंड करते हैं। लेकिन साल 2016 तक दोनों ट्राय करके थक गए थे। वैसे भले ही दोनों अलग रहते हैं, लेकिन जब विल ने क्रिस को थप्पड़ मारा था उस वक्त जैडा ने उनका साथ दिया था।

बता दें कि विल लास्ट फिल्म इमैन्सिपेशन में नजर आए थे जो साल 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म में ना सिर्फ विल ने एक्टिंग की थी बल्कि इसे प्रोड्यूस भी किया था। अब विल फिल्म बैड बॉयज डोन्ट डाय में नजर आएंगे और इस फिल्म में भी वह एक्टिंग करेंगे और साथ ही प्रोड्यूस भी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें