Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Heeramandi Director Sanjay Leela Bhansali still lives in a simple house wears khadi kurtas says Manisha Koirala

संजय लीला भंसाली के गुस्से पर बोलीं मनीषा कोइराला- जब तक वह किसी को शारीरिक रूप से नुकसान नहीं पहुंचा…

  • Heeramandi Sanjay Leela Bhansali: ‘हीरामंडी’ की एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने संजय लीला भंसाली के बारे में खुलकर बात की है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 May 2024 08:49 AM
share Share
Follow Us on

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में मल्लिकाजान का किरदार निभाने वालीं मनीषा कोइराला ने निर्देशक संजय लीला भंसाली के बारे में बात की। याद दिला दें, मनीषा कोइराला ‘हीरामंडी’ में संजय लीला भंसाली के साथ काम करने से पहले फिल्म ‘1942: ए लव स्टोरी’ और ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ में भी उनके साथ काम कर चुकी हैं। ऐसे में उनसे पूछा गया कि इस 28 साल के अंतराल में संजय लीला भंसाली के अंदर क्या-क्या बदलाव आए हैं। पढ़िए एक्ट्रेस ने क्या कहा।

कैसे रहते हैं संजय लीला भंसाली?

मनीषा ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा, “उनके आसपास और उनके लिए तो बहुत सारी चीजें बदल गई हैं, लेकिन वह वैसे ही हैं। वह अभी भी उतने ही सिंपल इंसान हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कितना भव्य सेट बनाते हैं। वह अभी भी वर्सोवा में अपने 2-3 बेडरूम वाले घर में ही रहते हैं। वह अभी भी खादी का कुर्ता-पायजामा पहनते हैं। वह वैसे ही रहते हैं। वह अभी भी वही व्यक्ति हैं जिनसे मैं खामोशी के दौरान मिली थी।”

संजय लीला भंसाली के गुस्से पर मनीषा कोइराला ने किया रिएक्ट

जब मनीषा से संजय लीला भंसाली के गुस्से के बारे में बात की गई तब उन्होंने कहा, “गुस्सा किसे नहीं आता? मुझे भी आता है। जब कोई व्यक्ति मशहूर हो जाता है तब लोगों को लगता है कि उसे परफेक्ट होना चाहिए। गुस्सा होना, रोना, निराश होना आम बात है और जिस व्यक्ति के दिल में सिनेमा, जो सिनेमा के ही सपने देखता है और जो दिन-रात सिनेमा-सिनेमा करता रहता है, जब कोई उस व्यक्ति के स्तर के हिसाब से काम नहीं करेगा तब निराशा तो होगी ही न। यदि उनके मूड स्विंग्स हो रहे हैं तो होने दीजिए। इससे आपको क्या फर्क पड़ता है? जब तक वह किसी को शारीरिक रूप से नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं तब तक कोई समस्या नहीं है।”

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें