Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Guess Who Suspense Thriller Film urmila matondkar manoj bajpayee made in 15 days box office blockbuster

पहचान कौन? पूरी फिल्म में दिखे थे सिर्फ 3 लोग, 15 दिनों में बनकर हुई थी तैयार, बॉक्स ऑफिस कमाए थे करोड़ों

  • पहचान कौन? उस फिल्म का नाम बताइए जिसे 15 दिनों में बनाया गया था और जिसमें सिर्फ तीन लोग दिखाई दिए थे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 May 2024 03:01 PM
share Share
Follow Us on

साल 1999 की बात है। राम गोपाल वर्मा ने एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म बनाई थी। उन्होंने इस फिल्म में सिर्फ तीन लोगों को कास्ट किया था- उर्मिला मातोंडकर, मनोज बाजपेयी और सुशांत सिंह। यह फिल्म 15 दिनों में बनकर तैयार हो गई थी और इस फिल्म को बनाने में सिर्फ सवा दो करोड़ रुपये का खर्च आया था। पहचाना? नहीं! चलिए आपको इस फिल्म का नाम और इस फिल्म के बारे में बताते हैं। 

आईएमडीबी पर मिली 7.8 रेटिंग

राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म का नाम ‘कौन?’ है। इस फिल्म को राम गोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था। वहीं अनुराग कश्यप ने इस फिल्म की कहानी लिखी थी। इस फिल्म को रिलीज हुए लगभग 25 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी सिनेप्रेमियों के बीच ये हॉरर-थ्रिलर फिल्म काफी फेमस है। शायद इसी वजह से आईएमडीबी पर इस फिल्म को 10 में से 7.8 की रेटिंग मिली हुई है। 

ऐसी है फिल्म की कहानी

फिल्म के शुरुआत में न्यूज में दिखाया जाता है कि एक खूंखार कातिल जेल से फरार हो चुका है। उसके बाद मैम (उर्मिला मतोंडकर) के घर के दरवाजे पर कोई दस्तक देता है। वह देखती है तो उसे दो अनजान आदमी (मनोज बाजपेयी और सुशांत सिंह) अपने घर के दरवाजे के बाहर खड़े दिखाई देते हैं। ये लोग कौन होते हैं? क्या इन्हीं में से कोई एक खूंखार कातिल होता है? अगर 'हां' तो मैम इस कातिल से कैसे बचेगी? अगर एक कातिल है तो दूसरा व्यक्ति कौन है? बस इन्हीं सवाल के आसपास फिल्म की कहानी घूमती नजर आती है।

किस ओटीटी पर देख सकते हैं यह फिल्म?

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हॉरर-थ्रिलर फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से तकरीबन 5.62 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यदि आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें