Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Guess Who Bollywood Actor Aamir Khan kissed Karisma kapoor in front of her mother took 3 days 47 retakes Raja hindustani

पहचान कौन? एक किसिंग सीन के लिए एक्टर ने लिए 47 रीटेक, सेट पर बैठी थी एक्ट्रेस की मां

  • पहचान कौन? फिल्म के लिए शूट करना था एक मिनट का किसिंग सीन, एक्टर ने ले लिए 47 रीटेक।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 May 2024 04:19 PM
share Share
Follow Us on

साल 1996 की बात है। सिनेमाघरों में एक फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। 5.75 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 76.34 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी। हालांकि, फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ज्यादा चर्चा फिल्म में दिखाए गए किसिंग सीन की हो रही थी। क्या आप समझ गए कि हम किस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं? नहीं! कोई बात नहीं।

फिल्म का नाम

फिल्म का नाम ‘राजा हिन्दुस्तानी’ है। ‘राजा हिन्दुस्तानी’ में आमिर खान और करिश्मा कपूर का किसिंग सीन दिखाया गया था। इस किसिंग सीन को शूट करने में करिश्मा कपूर के पसीने छूट गए थे। क्यों? फिल्म के निर्देशक धर्मेश दर्शन ने रेट्रो लहरें को दिए इंटरव्यू में बताया कि यह सीन तीन दिन तक शूट किया गया था।

सेट पर क्यों आई बबीता कपूर?

धर्मेश ने कहा, ​'​करिश्मा सेट पर काफी खुश रहती थीं। वह अपने काम के प्रति काफी ईमानदार थीं। हालांकि, जब किसिंग सीन की बात आई तो वह घबरा गईं। दरअसल, उस वक्त करिश्मा छोटी थीं और उन्होंने इससे पहले कभी किसी के भी साथ किसिंग सीन नहीं किया था। ऐसे में मैंने उनकी माता बबीता जी को सेट पर बुलाया और पूरा सीन समझाया।'

तीन दिन तक सेट पर रहीं बबीता

धर्मेश ने आगे कहा, ‘मैं जानता था कि एक मां ही अपनी बेटी को इस सीन के बारे में सही तरीके से समझा सकती है। इस सीन की शूटिंग के दौरान पूरे 3 दिन तक बबीता जी हमारे साथ रहीं क्योंकि मैंने उन्हें जाने ही नहीं दिया।’ 

आमिर खान ने क्यों लिए 47 रीटेक?

वहीं करिश्मा ने राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में बताया था कि यह सीन फरवरी के महीने में ऊटी में शूट हुआ था। उन्हें इतनी ठंड लग रही थी कि जैसे ही वह सीन करना शुरू करते थे कांपने लगते थे। कोई भी टेक ओके नहीं हो रहा था। हम परेशान हो गए थे। 3 दिन तक यही चलता रहा और फिर 47 रीटेक के बाद परफेक्ट शॉट मिला।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें