पहचान कौन? 32 करोड़ के बजट में बनी इस बॉलीवुड फिल्म ने कमाए 456 करोड़, भारत से ज्यादा चीन में हुआ कारोबार
पहचान कौन?: बॉलीवुड की उस फिल्म का नाम बताइए जिसे 35 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया था और जिसने वर्ल्डवाइड 456.89 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
तब्बू की साल 2018 में एक फिल्म आई थी। इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस, दोनों से खूब सारा प्यार मिला था। 32 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 95.63 करोड़ रुपये (ग्रॉस) की कमाई की थी। लेकिन, खेल तक पलटा तब यह फिल्म चीन में रिलीज हुई। इस फिल्म ने भारत से ज्यादा कमाई विदेशी बॉक्स ऑफिस से की। पहचाना? नहीं! चलिए आपको इस फिल्म का नाम और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर की गई कमाई के बारे में बताते हैं।
ये है फिल्म का नाम
तब्बू की इस फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में तब्बू के अलावा आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे थे। अब भी नहीं पहचाना? इस फिल्म का नाम ‘अंधाधुन’ है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। इसे आईएमडीबी पर 10 में से 8.2 की रेटिंग मिली है।
चीन के बॉक्स ऑफिस से हुई इतनी कमाई
‘अंधाधुन’ को साल 2019 में ‘पियानो प्लेयर’ के नाम से चीन में रिलीज किया गया था। चीन में रिलीज होने से पहले इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 106 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं चीन के सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 335 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह, चीन की वजह से आयुष्मान खुराना और तब्बू की फिल्म की कुल कमाई 456.89 करोड़ रुपये तक जा पहुंची। बता दें, ये आयुष्मान, तब्बू और राधिका के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
(नोट: ये डेटा बॉलीवुड हंगामा और डीएनए की रिपोर्ट से लिया गया है)