Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Guess Who Alia Bhatt Sanjay Dutt Sadak 2 Released on OTT Reports says film got hate due to sushant singh rajput death

पहचान कौन? सीधे OTT पर रिलीज हुई थी आलिया की ये फिल्म, लोगों ने गुस्से में आकर IMDb पर दे डाली 1.2 रेटिंग

Guess Who? आलिया भट्ट की उस फिल्म का नाम बताइए जो सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई थी और जिसे आईएमडीबी पर 1.2 रेटिंग मिली है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 9 April 2024 08:26 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की साल 2020 में एक फिल्म रिलीज हुई थी। कोरोना वायरस की वजह से सिनेमाघर बंद थे इसलिए मेकर्स ने इस फिल्म को सीधे ओटीटी पर रिलीज किया था। हालांकि, लोगों को ये फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तब यूट्यूब पर इस फिल्म के ट्रेलर को सबसे ज्यादा डिस्लाइक मिले थे। पहचाना? नहीं! इस फिल्म में आलिया के साथ संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर भी थे। अब भी नहीं पहचाना? चलिए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं।

ये है फिल्म का नाम

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस फिल्म का नाम ‘सड़क 2’ है। जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तब दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन का थोड़ा ही समय हुआ था और उनके निधन के बाद बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद, नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स-इनसाइडर्स की बहस चल पड़ी थी। ऐसे में फिल्म में आलिया भट्ट (फिल्म के डायरेक्टर महेश भट्ट की बेटी) को देख लोग भड़क गए थे।

आईएमडीबी पर मिली इतनी रेटिंग

1.2 रेटिंग के साथ ‘सड़क 2’ आईएमडीबी पर सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले अजय देवगन की फिल्म ‘हिम्मतवाला’, अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ द्रोण’ और हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘कर्ज’ बॉलीवुड की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार थी। बता दें, आलिया भट्ट की ‘सड़क 2’ को अब तक आईएमडीबी पर 97 हजार से भी ज्यादा लोग रेट कर चुके हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें