Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़govindas wife sunita ahuja talked about pushpa actor allu arjun read

पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन की फैन निकलीं गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा, पहली मुलाकात के बारे में कही ये बात

  • गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपने इंटरव्यू में खुद को पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन का फैन बताया है। वो चाहती हैं कि उनका बेटा यशवर्धन आहूजा भी सुपरस्टार की तरह अपने काम में समर्पण दिखाए।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बड़ी ही बेबाकी से एक्टर पति गोविंदा के गोली लगने, रवीना टंडन, अलग घरों में रहने के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने खुद को फिल्म पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन का बड़ा फैन बताया। सुनीता ने कहा कि उन्होंने फिल्म पुष्पा और पुष्पा 2 थिएटर में जा कर पहला शो देखा था। एक्टर से मुलाकात का किस्सा भी शेयर किया।

सुनीता आहुजा ने तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की तारीफ करते हुए उन्हें एक मेहनती एक्टर बताया। उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहती हैं कि उनका बेटा, यशवर्धन आहुजा, उनकी तरह समर्पण दिखाए। सुनीता ने यह भी बताया कि वह हैदराबाद में अल्लू अर्जुन से मिलने के लिए एक्साइटेड हैं और उन्होंने पुष्पा और पुष्पा 2 के पहले दिन के पहले शो देखे थे।

सुनीता आहूजा ने हिंदी रश को दिए इस इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो और गोविंदा अक्सर अलग घरों में रहते हैं। इसके पीछे का करण बताते हुए उन्होंने कहा कि गोविंदा अक्सर मीटिंग के बाद लेट हो जाते हैं तो वो उनके अपार्टमेंट के पास बंगले में ठहर जाते हैं। वो खुद अपने बेटे यशवर्धन और बेटी टीना आहूजा के साथ फ्लैट में रहती हैं। जब गोविंदा को गोली लगी थी उस समय एक्टर अपने बंगले पर थे। सुनीता आहूजा ने अपने इंटरव्यू में गोविंदा और सलमान खान को फिर से साथ देखने की इच्छा जाहिर की है। उम्मीद है कि ये पार्टनर एक बार फिर से साथ स्क्रीन पर नजर आए।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें