Who Am I Shireesh Khemariya Film Story Star Cast and Review Know Why in Buzz - Entertainment News India क्यों सुर्खियां बटोर रही है फिल्म 'Who Am I', जानिए क्या है फिल्म की कहानी?, Gossip Hindi News - Hindustan
Hindi Newsnull न्यूज़GossipWho Am I Shireesh Khemariya Film Story Star Cast and Review Know Why in Buzz - Entertainment News India

क्यों सुर्खियां बटोर रही है फिल्म 'Who Am I', जानिए क्या है फिल्म की कहानी?

Who Am I Movie Story: भवित्व इस नश्वर जीवन से जुड़े सवालों में उलझने लगता है, जैसे 'मैं कौन हूं' (Who Am I) और तभी उसकी मुलाकात होती है नर्मदा के घाट पर रहने वाले एक साधु से जो उसकी मदद करता है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 Dec 2022 12:40 PM
share Share
Follow Us on
क्यों सुर्खियां बटोर रही है फिल्म 'Who Am I', जानिए क्या है फिल्म की कहानी?

शिरीष खेमरिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'Who Am I' खूब सुर्खियां बटोर रही है। अशोक जमनानी के मशहूर नॉवेल KO aham पर आधारित इस फिल्म में चेतन शर्मा, सुरेंद्र रंजन, ऋषिका चंदानी ने अहम किरदार निभाए हैं और फिल्म की कहानी नर्मदा के घाट पर मौजूद एक छोटे से कस्बे में बुनी गई है जहां भवित्व नाम का एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के घर पर किराएदार के तौर पर रहता है।

क्या है फिल्म Who Am I की कहानी?
भवित्व जहां काफी दार्शनिक सोच रखने वाला लड़का है वहीं उसकी गर्लफ्रेंड अदिति काफी जिंदादिल लड़की है और छोटी-छोटी चीजों में अपनी खुशी ढूंढ लेती है। भवित्व और अदिति एक दूसरे के काफी अलग हैं लेकिन फिर भी ये बेमेल जोड़ी एक दूसरे का हाथ थामे जिंदगी में आगे बढ़ रही है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब भवित्व के पसंदीदा फिलॉसफी प्रोफेसर गुजर जाते हैं।

जब भवित्व-अदिति की कहानी में आता है ट्विस्ट
भवित्व इस नश्वर जीवन से जुड़े सवालों में उलझने लगता है, जैसे 'मैं कौन हूं' (Who Am I) और तभी उसकी मुलाकात होती है नर्मदा के घाट पर रहने वाले एक साधु से जो उसके जीवन को स्थिर करने में मदद करता है। लेकिन इस बीच उसकी निजी जिंदगी किस तरह हिचकोले लेती है और बाकी चीजें किस तरह घटती हैं यही फिल्म की कहानी है। फिल्म काफी सादी होने के साथ-साथ एक अजीब सी गहराई में खोई रहती है। फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

क्यों चर्चा में है हेमेन्द्र शर्मा की यह फिल्म?
फिल्म की कहानी काफी अनूठी है लेकिन सवाल उठता है कि एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर एवं एक्टर हेमेन्द्र शर्मा की यह फिल्म क्यों सुर्खियां बटोर रही है? देसीपन से लबरेज इस फिल्म को विश्वभर में सराहा जा रहा है। 24th UK Asian Film festival, Chicago South Asian film festival, और Washington DC South Asian फिल्म फेस्टिवल में इसकी स्क्रीनिंग हो चुकी है और Indian film festival ऑफ मेलबर्न, Indo German Film Week Berlin और Vancouver south Asian Film Festival में इसे Best Actor और Best Debut Director का अवॉर्ड मिल चुका है। तमाम अवॉर्ड बटोर चुकी इस पूरी फिल्म का क्रू 25 साल से कम उम्र का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।