Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़गॉसिपShekhar Kapur To Collaborate With Musicians In London For Masoom Sequel released in 1983 - Entertainment News India

Masoom: मासूम के सीक्वल की तैयारी में जुटे शेखर कपूर, म्यूजिक पर काम शुरू

निर्देशक शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने अपनी फिल्मों से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। फिल्म मासूम, 1983 में रिलीज हुई थी, जिस में जुगल हंसराज, नसीरुद्दीन, उर्मिला , शबाना और तनुज प्रमुख किरदारों में थे।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 23 July 2023 01:17 PM
share Share
Follow Us on
Masoom: मासूम के सीक्वल की तैयारी में जुटे शेखर कपूर, म्यूजिक पर काम शुरू

निर्देशक शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने अपनी फिल्मों से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। शेखर ने कई फिल्मों से अपने काम का हुनर दिखाया है। ऐसे में अब वो उनकी क्लासिक फिल्म मासूम के सीक्वल की तैयारी में जुट गए हैं। फिल्म मासूम, 1983 में रिलीज हुई थी, जिस में जुगल हंसराज, नसीरुद्दीन शाह, उर्मिला मातोंडकर, शबाना आजमी और तनुज प्रमुख किरदारों में थे।

शेखर कपूर विभिन्न परियोजनाओं में व्यस्त हैं, जिनमें से एक बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मासूम: द नेक्स्ट जेनरेशन' के म्यूजिक स्कोर पर काम करना भी शामिल है। वर्तमान में पिछले दो सप्ताह से लंदन में रह रहे लेखक को हाल ही में आईजीएफ के यूके-इंडिया अवॉर्ड्स प्रतिष्ठित "लाइफटाइम कॉन्ट्रिब्यूशन टू यूके-इंडिया रिलेशंस" अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। अपनी उपलब्धियों के अलावा उन्हें कई प्रशंसाएं भी मिलीं, जिनमें उनकी हालिया फिल्म 'व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट?' के लिए 'बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड' भी शामिल है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ''कपूर की लंदन यात्रा प्रशंसा से ज्यादा महत्व रखती है। वह फिल्म के संगीत पर इंग्लैंड के एक प्रसिद्ध संगीत निर्माता के साथ सहयोग कर रहे हैं। निर्देशक 'मासूम: द नेक्स्ट जेनरेशन' के एक अन्य साउंडट्रैक के लिए भारत में सबसे अधिक लोकप्रिय संगीतकारों में से एक के साथ भी काम करेंगे। वह फिल्म की सेटिंग को अंतिम रूप देने के लिए लंदन में रहते हुए स्थानों की भी तलाश कर रहे हैं।" 1983 में शेखर कपूर द्वारा निर्देशित ओरिजिनल फिल्म 'मासूम' को भारतीय सिनेमा में कई पुरस्कार और सम्मान मिला। 

कपूर 'बैंडिट क्वीन' और 'मिस्टर इंडिया' जैसी अपनी निर्देशित उत्कृष्ट कृतियों के लिए भी जाने जाते हैं, जिन्होंने भारतीय फिल्म फ़िल्म इंडस्ट्री पर गहरा और स्थायी प्रभाव डाला है। कपूर का प्रभाव राष्ट्रीय सीमाओं को पार कर गया है, जहा उनकी फिल्मों 'एलिजाबेथ' और 'एलिजाबेथ: द गोल्डन एज' ने उन्हें प्रतिष्ठित अकादमी अवॉर्ड दिलाए। प्रतिभा को पहचानने की उनकी उल्लेखनीय क्षमता केट ब्लैंचेट, एडी रेडमायने और हीथ लेजर जैसे अभिनेताओं के साथ काम करने से स्पष्ट है, जो बाद में मेनस्ट्रीम सिनेमा में प्रमुख हस्ती बन गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें