Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़गॉसिपNeha Kakkar got her husband name tattooed Rohanpreet said how much pain she must have suffered - Entertainment News India

नेहा कक्कड़ ने बनवाया पति के नाम का टैटू, रोहनप्रीत बोले- कितना दर्द झेला होगा

वीडियो शेयर करते हुए नेहा ने लिखा मेरा पहला टैटू ,मेरे पहले प्यार के लिए। वीडियो में नेहा के चेहरे पर टैटू बनवाने का दर्द और खुशी साफ देखी जा सकती है। अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है

Archana Pathak लाइव हिंदुस्तान, मुंबईWed, 27 July 2022 06:51 PM
share Share
Follow Us on

 नेहा कक्कड़ ने अपने पति रोहनप्रीत के नाम का टैटू बनवाया है। यह उनका पहला टैटू है। अपने ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह टैटू बनवाती नजर आ रही है। वीडियो शेयर करते हुए नेहा ने लिखा मेरा पहला टैटू ,मेरे पहले प्यार के लिए। वीडियो में नेहा के चेहरे पर टैटू बनवाने का दर्द और खुशी साफ देखी जा सकती है। दर्द के वजह से नेहा वीडियो में एक जगह आराम करते हुए भी नजर आ रही है। नेहा कक्कड़ के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

एयरपोर्ट पर टैटू देख रोहनप्रीत हुए हैरान

नेहा रोहनप्रीत को एयरपोर्ट पर टैटू दिखा कर कहती है कि रोहू अब तू दूर तो नहीं जाएगा न। टैटू देखकर रोहनप्रीत खुश भी होते है और हैरान भी। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए रोहनप्रीत लिखते है कि तू इतनी नाजुक है। हम सभी जानते हैं कि तुम कितनी कोमल हो और इस दर्द को झेलना तुम्हारे लिए कितना मुश्किल रहा होगा मेरी डेलिकेट डॉल। तुमने मुझसे शादी करके मुझे सबसे लकी इंसान बना दिया है नेहू। हर चीज के लिए शुक्रिया। आई लव यू रानी। नेहू बेस्ट वाइफ है। नेहा के पोस्ट पर कमेंट करते हुए भाई टोनी कक्कड़ ने लिखा -सबसे अच्छी बेटी और सबसे अच्छी बीवी।

रोहनप्रीत को गले लगाते हुए कहा आई लव यू 

नेहा पिछले दिनों सोलो सिंगिंग ट्रिप पर अमेरिका गई थी। जहां वह अपने पति रोहनप्रीत को बहुत मिस कर रही थी। सोशल मीडिया पर वह लगातार ऐसे पोस्ट कर रही थीं कि पता चल रहा था कि उन्हें रोहनप्रीत की याद आ रही है। एयरपोर्ट पर जब रोहनप्रीत, नेहा के स्वागत मे बुके लेकर पंहुचे, तो उधर से आती नेहा ने उसे झट से गले लगाते हुए कहा कि आई लव यू रोहू।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें