Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़गॉसिपA Cultural Phenomenon Shaping Modern Narratives Ektaa Kapoor proves why she is a trailblazer of content - Entertainment News India

बदलते वक्त के साथ सिनेमा को भी बदलती गईं एकता कपूर, ग्लोबल लेवल पर भी लूट रहीं वाहवाही

कुछ फिल्म मेकर्स- प्रोड्यूसर्स ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने वक्त के साथ खुद को बदला और नए ढर्रे के साथ आगे बढ़ते गए। ये लिस्ट एकता कपूर के नाम के बिना अधूरी है, जिन्होंने हर फॉर्मेट में काम किया है।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 24 Nov 2023 02:14 PM
share Share
Follow Us on

सिनेमा बदल रहा है और बदलते सिनेमा के साथ एक्टर-डायरेक्टर्स और राइटिंग भी बदली है। ऐसे में कुछ फिल्म मेकर्स- प्रोड्यूसर्स ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने वक्त के साथ खुद को बदला और नए ढर्रे के साथ आगे बढ़ते गए। ये लिस्ट एकता कपूर के नाम के बिना अधूरी है।  एकता ने अलग अलग शैलियों के कंटेंट का झंडा फहराया और अपनी खुद की शैली को न सिर्फ देश में बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी हिट करा दिया। अग्रणी कंटेंट निर्माता जिन्होंने टेलीविजन से अपनी यात्रा शुरू की थी और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'कहानी घर घर की' जैसे क्लासिक शोज दिए, ने दर्शकों के दिलों को छू लेने वाले कंटेंट और कहानी के जरिए टेलीविजन स्पेस में हलचल मचा दी और जो अब भी देखी जाती है।

एकता ने हर फॉर्मेट में किया कमाल
टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने सपने को पूरा करने के बाद उन्होंने अपने हुनर को बड़े पर्दे के मनोरंजन में ढाला और 'लुटेरा' जैसी मास्टरपीस और 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'द डर्टी पिक्चर' जैसी कई और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। इस तरह से विभिन्न शैलियों और कंटेंट के साथ वो भारतीय सिनेमा में एक बड़ा नाम बन गई, जिसका स्वागत दर्शकों ने दिल खोरकर दिया क्योंकि उन्होंने एंटरटेनमेंट को एक नया रूप दिया। दर्शकों को कंटेंट देने की उनकी इच्छा यहीं तक सीमित नहीं रहीं क्योंकि उन्होंने बेजोड़ स्टोरीटेलिंग के साथ डिजिटल ओटीटी सेक्टर में भी धूम मचा दी और दिखा दिया कि वह एंटरटेनमेंट की दुनिया की निर्विवाद कंटेंट रूलर हैं।

ग्लोबल लेवल पर चमक रहीं एकता
एकता आर कपूर द्वारा भारतीय सिनेमा में पेश की गई स्टोरीटेलिंग ने न सिर्फ बहुत कुछ कहा है, बल्कि बड़ी संख्या में लोगों और समाज को प्रभावित भी किया है। उन्होंने नई शैलियों को इंडस्ट्री में लाकर उन्हें सफल बनाया, जिससे दूसरे फिल्ममेकर्स को भी उसी रास्ते पर चलने का रास्ता मिला। उनके कंटेंट की ताकत और दर्शकों का प्यार ही वजह है कि वो कुछ ही सालों में वन वुमेन इंडस्ट्री के रूप में विकसित हुई हैं और ग्लबोल लेवल पर अपना नाम बना लिया। हाल ही में उन्हें 51वें इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। पिछले कुछ सालों में एकता कपूर विभिन्न मनोरंजन प्रारूपों में अपनी अद्वितीय विशेषज्ञता का प्रदर्शन करते हुए एक बड़ी ताकत बन गई हैं। उनकी एमी जीत सिर्फ एक व्यक्तिगत जीत नहीं है, बल्कि यह ग्लोबल मंच पर भारतीय कंटेंट निर्माताओं की जीत है।

एकता के नाम हैं कई अवॉर्ड्स/रिकॉर्ड्स
इसके अलावा उन्हें पद्मश्री समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया और उन्होंने फॉर्च्यून इंडिया की एशिया की 50 सबसे पॉवरफुल महिलाओं में भी अपनी जगह बनाई। साथ ही, ग्लोबल मीडिया इंडस्ट्री को आकार देने वाले प्रभावशाली बिजनेस लीडर्स के एक प्रतिष्ठित इंडेक्स, वेरायटी500 में लिस्टेड भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री की एकमात्र महिला होने के नाते, एक अंतरराष्ट्रीय गेम-चेंजर के रूप में उनकी स्थिति मजबूत होती है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें