रोनित रॉय के हाथों मर जाता फूड डिलीवरी पर्सन, पोस्ट करके स्विगी को लताड़ा तो मिला यह जवाब
- Ronit Roy Food Delivery Person: एक्टर रोनित रॉय के हाथों एक फूड डिलीवरी पर्सन की जान चली जाती। एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया है कि कैसे एक बड़ा हादसा होते-होते बचा।
एक्टर रोनित रॉय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके बताया है कि उन्होंने हाल ही में एक फूड डिलीवरी पर्सन को लगभग मार ही दिया होता। एक्टर ने अपनी पोस्ट में पूरा वाकया बताया है कि कैसे यह डिलीवरी पर्सन सड़क की गलत साइड पर चल रहा था और अचानक उनके सामने आ गया। एक्टर ने फूड डिलीवरी कंपनी को भी अपनी पोस्ट में लताड़ा है। तो चलिए जानते हैं क्या था यह मामला और कैसे रोनित रॉय के हाथों एक बहुत बड़ा हादसा होते-होते बचा।
रोनित के हाथों चली जाती शख्स की जान
रोनित रॉय ने X पर स्विगी को टैग करते हुए लिखा, "स्विगी मैंने आपके एक राइडर को लगभग मार ही दिया होता। उन्हें जाहिर तौर पर ड्राइविंग से जुड़े दिशानिर्देश देने की जरूरत है। वो छोटी-छोटी इलैक्ट्रिक मोपैड चलाने का यह मतलब नहीं है कि आप सड़क की रॉन्ग साइड चलेंगे जिधर से ट्रैफिक आपकी ही तरफ आ रहा होता है। लेकिन बात वही है कि क्या आपको उनकी जान की परवाह है भी? या फिर यह सब सिर्फ एक बिजनेस भर है।" मालूम हो कि फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी इन दिनों अपने अपकमिंग आईपीओ को लेकर सुर्खियों में हैं।
स्विगी ने रोनित रॉय को दिया यह जवाब
रोनित के ट्वीट का जवाब देते हुए स्विगी ने जवाब दिया, "रोनित हम यही चाहते हैं कि हमारे डिलीवरी पार्टनर ट्रैफिक नियमों का पालन करें। आपकी बात नोट कर ली गई है और इस मामले को देखा जा रहा है। अगर इस मामले से जुड़ी कोई डिटेल हैं तो प्लीज उपलब्ध करवाएं ताकि एक्शन लिया जा सके।" रोनित के इस ट्वीट का जवाब देते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "अब इसमें स्विगी की गलती कैसे हुई?" बता दें कि रोनित रॉय पिछले साल दिसंबर में फिर से शादी करने को लेकर खबरों में रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।