Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़गॉसिपRashmika Mandanna Wants Husband Like Vijay Deverakonda But Heres a Twist

रश्मिका मंदाना ने माना विजय देवराकोंडा जैसा हो उनका पति, लेकिन साथ में डाला यह कनफ्यूजिंग ट्विस्ट

  • सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही थी जिसमें लिखा गया था कि अगर रश्मिका मंदाना क्वीन हैं तो उनके पति को किंग जैसा होना चाहिए। इस पोस्ट में विजय देवराकोंडा का नाम भी लिखा हुआ था। इस पोस्ट पर एनिमल फेम एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Feb 2024 05:57 AM
share Share
Follow Us on
रश्मिका मंदाना ने माना विजय देवराकोंडा जैसा हो उनका पति, लेकिन साथ में डाला यह कनफ्यूजिंग ट्विस्ट

नेशनल क्रश के नाम से मशहूर हुईं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पिछले कुछ वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें उड़ीं कि रश्मिका साउथ के स्टार एक्टर विजय देवराकोंडा को डेट कर रही हैं। माना जा रहा है कि कपल जल्द ही अपने रिश्ते का अनाउंसमेंट आधिकारिक तौर पर कर देगा। अब रश्मिका मंदाना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह माना है कि उन्हें विजय देवराकोंडा जैसा ही पति चालिए लेकिन अपनी बात में उन्होंने एक मजेदार ट्विस्ट भी डाल दिया।

इस सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुई सारी चर्चा

विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदाना के बारे में यह खबर भी उड़ चुकी है कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। अब एक सोशल मीडिया पोस्ट पर रश्मिका का ऐसा कमेंट करना इन अफवाहों को और हवा दे रहा है। दरअसल रश्मिका मंदाना के एक फैन पेज ने यह पोस्ट किया था कि रश्मिका मंदाना का पति बनने के लिए किसी में क्या खूबियां होनी चाहिए? इस पोस्ट में आगे लिखा, "वह भारत की नेशनल क्रश हैं तो उनके पति को भी बहुत स्पेशल होना चाहिए। उनके पति को VD जैसा होना चाहिए।"

रश्मिका मंदाना ने माना की पति विजय जैसा हो

पोस्ट में आगे लिखा था कि मतलब उसे बहुत डेयरिंग होना चाहिए जो उन्हें प्रोटेक्ट कर सके। हम अगर उन्हें क्वीन कहते हैं तो फिर उनके पति को भी किंग जैसा होना चाहिए। माइक्रोब्लॉगिंग अकाउंट X पर की गई इस पोस्ट पर रश्मिका मंदाना ने रिएक्शन दिया और लिखा, "यह बिलकुल सही बात है।" रश्मिका मंदाना का ऐसा लिखना फैंस को गॉसिप्स की वजह दे गया और इस पोस्ट के नीचे बेहिसाब लाइक्स और कमेंट आए हैं जिनमें लोगों ने यह चर्चा की है कि क्या इसे एक्ट्रेस का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कहा जाएगा।

रश्मिका मंदाना ने डाला यह कनफ्यूजिंग ट्विस्ट

हालांकि कई लोगों ने इस बात पर भी ध्यान खींचा है कि रश्मिका मंदाना ने अपनी पोस्ट के आगे दो स्माइली भी बनाए हैं। एक हर्ट इमोजी और एक मुस्काराने वाला इमोजी, तो क्या ऐसे में यह मानना सही है कि उन्होंने इस बात को सीरियसली कहा है। क्या उन्होंने विजय की तारीफ करने के लिए या फिर इस बात को मजाक में ही आगे बढ़ाने के लिए तो यह कमेंट नहीं किया? इस बात का कन्फर्मेशन तो सिर्फ रश्मिका ही दे सकती हैं। फैंस को उस वक्त का इंतजार रहेगा जब कपल को हाथों में हाथ डाले स्पॉट किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें